Dinesh Chandimal: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। चांडीमल (Dinesh Chandimal) ने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंका क्रिकेट टीम को कई सारे मैच जिताए हैं। दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) की शानदार बल्लेबाजी के दुनियाभर में कई सारे फैंस हैं। उनकी निरंतरता के लिए उन्हें श्रीलंका क्रिकेट टीम का विराट कोहली कहा जाता है।
Dinesh Chandimal ने जब खेली थी 354 रनों की पारी
अगस्त 2020 में, मैचों के अंतिम दौर में 2019-20 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में, चंडीमल ने श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब के लिए बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 354 रन बनाए थे। यह श्रीलंका में किसी घरेलू मैच में सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर था। इससे पहले यह रिकॉर्ड किथुरुवान विथानगे द्वारा बनाए गए 351 रनों का था, जिसे चांडीमल ने तोड़ दिया था। चंडीमल की इस मील के पत्थर तक पहुँचने के लिए, उन्होंने 391 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे।
Dinesh Chandimal का अंतरराष्ट्रीय करियर
दिनेश ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 84 टेस्ट मैचों में 43 से अधिक की औसत से 5863 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 शतकीय पारियां खेली हैं। चांडीमल श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वनडे क्रिकेट में चांडीमल के नाम 157 मैचों में लगभग 32 की औसत से 3854 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 4 शतकीय पारियां दर्ज हैं औऱ 26 अर्धशतक लगाए हैं। टी20आई में दिनेश चांडीमल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और 19.66 की औसत और 103 की स्ट्राइक रेट से 1062 रन बनाए हैं।
21 साल की उम्र से श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल रहे Chandimal
मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल श्रीलंका की टेस्ट टीम के लिए कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद के दौर में मुख्य खिलाड़ी रहे हैं। विकेट के चारों ओर स्ट्रोक लगाने वाले तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज, उन्होंने पारी को आगे बढ़ाने और गति देने के अपने स्वभाव से भी प्रभावित किया है। चांदीमल ने 21 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।
यह भी पढ़ें: मात्र 2 करोड़ के लालच में UAE से खेलने के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने भरी हामी, जडेजा-अश्विन जैसा हैं तगड़ा ऑलराउंडर