भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब भी रेड बॉल क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरते हैं। उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। वह लगातार बड़े-बड़े चौके-छक्के जड़ते नजर आते हैं।
रेड बॉल क्रिकेट में उनके जैसा मॉडर्न डे क्रिकेट में कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके एक ऐसे ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने महज 51 गेंद में 222 रन बनाकर सभी को हैरान-परेशान कर दिया।
रणजी में आया Rishabh Pant का भूचाल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रणजी क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, जिसकी सालों तक चर्चा की जाएगी। लेकिन साल 2016 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उन्होंने जो कारनामा किया था वो शायद कोई नहीं भूल पाएगा। साल 2016 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में उन्होंने कुल 308 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने भरपूर चौके-छक्के जड़े।
महज 51 गेंद में बना डाले 222 रन
महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए इस मैच में दिल्ली की ओर से नंबर पांच पर खेलते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 326 गेंद में 308 रन बनाए। इस दौरान वह 468 मिनट क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 24 चौके और 9 छक्के जड़े। यानी कुल 51 बाउंड्रीज की बदौलत उन्होंने 222 रन बना डालें, जो कि यह काफी बड़ी बात है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट
पंत के करियर की है सबसे बड़ी पारी
2016 रणजी ट्रॉफी में खेली गई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 308 रनों की पारी उनके प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने कुल 73 फर्स्ट क्लास, 67 लिस्ट ए और 216 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक जड़े हैं। लेकिन उनका यह शतक सबसे बेमिसाल माना जाता है, क्योंकि उनके करियर में उन्होंने महज एक ही तिहरा शतक जड़ा है और भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में तिहरा शतक जड़ रखा है।
– 47 Matches.
– 3427 Runs.
– 44.50 Average.
– 74.16 Strike Rate
– 8 Hundreds.
– 18 Fifties.
– 90 Sixes.RISHABH PANT MADE HIS TEST DEBUT “OTD IN 2018” & REST IS HISTORY – The Best Test batter of India in this Decade. 🇮🇳 pic.twitter.com/CmQ5UwUW5l
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2025
ड्रॉ पर खत्म हुआ था मैच
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भले ही इस मैच में एक ऐतिहासिक पारी खेली। लेकिन मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। दरअसल, महाराष्ट्र क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 635 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान स्वप्निल गूगले ने नाबाद 351 रन बनाए।
वहीं अंकित बावने के बल्ले से भी 258 रन की पारी आई। दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 308 रनों की पारी के बदौलत 590 रन बनाए। इसके बाद महाराष्ट्र ने खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 58 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान स्वप्निल गूगले रहे, जिन्होंने 521 बॉल में 37 चौके और 5 छक्के की बदौलत 351 रन बनाए थे।