ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भारत के उन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा पड़ा है। लेकिन उन्हें काफी कम मौके मिलते हैं। इस वजह से वह अपने अंदर के गुस्से और आग को घरेलू क्रिकेट में निकालते हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से निकले एक ऐसे ही दमदार दोहरे शतक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक ओवर में सात छक्के जड़ने का कारनामा किया है।
एक ओवर में Ruturaj Gaikwad ने जड़े सात छक्के
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए एक ओवर में 7 छक्के जड़े थे। उन्होंने मैच के 49वें ओवर में शिवा सिंह को साथ छक्के जड़ने का कारनामा किया था। शिवा ने इस ओवर में एक नोबेल भी डाली थी और उस पर भी छक्का पड़ा था। इस मैच में गायकवाड़ ने ओवरऑल 16 छक्के और 10 चौके जड़े थे। इसकी बदौलत उन्होंने नाबाद 220 रन बनाए थे।
गायकवाड़ ने बनाए थे 220 रन
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ओपनिंग करते हुए 159 बॉल्स पर नाबाद 220 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.36 का रहा था। उनकी दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम 330 रन बनाने में कामयाब कर रही थी और अंत में 58 रनों से मुकाबला भी जीता था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 330 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 47.4 ओवर्स में ही ऑल आउट हो गई थी। ऑल आउट होने तक यह टीम 272 रन बना सकी थी। इसके बदौलत उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दमदार दोहरा शतक जड़ने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।