6,6,6,6,6,6,6... A stormy century in 42 balls, Andre Russell created panic with 3 fours and 11 sixes.

आंद्रे रसेल (Andre Russell): आंद्रे रसेल (Andre Russell) टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है. वो अकेले मैच जिताने का दम रखते है. उन्होंने पहले भी कई ऐसी पारियां खेल रखी है जहाँ उन्होंने अपनी टीम को असंभव स्थिति से टीम को मैच जिताया है. वो जब फॉर्म में होते हैं तो उनके सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज भी गेंदबाजी करते हुए डरता है. उन्होंने बतौर फिनिशर अपनी टीम को बहुत से मैच जिता रखे है.

यहीं नहीं बल्ले के साथ साथ गेंद से भी वो मैच पलटने का माद्दा रखते है. रसेल जिस मैच में भी चलते हैं वो अपनी टीम को अकेले मैच जिता देते है. तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रसेल ने किसके खिलाफ मात्र 42 गेंदों में शतक जड़ दिया था.

Andre Russell ने लगाया था तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6,6... 42 गेंदों में तूफानी शतक, आंद्रे रसेल ने 3 चौके और 11 छक्कों से मचाया तहलका 1

इस आर्टिकल में हम रसेल की तूफानी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने शतक लगाया था. अपनी इस आतिशी पारी में रसेल ने 44 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 3 चौके और 11 छक्कों की मदद से 100 रन बनाये थे. इस पारी में रसेल का स्ट्राइक रेट 227.27 का था. रसेल ने इस पारी में 78 रन सिर्फ 14 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

रसेल की शतक की बदौलत जमैका ने बनाये 195 रन

दरअसल ये मैच कैरिबियन प्रीमियर लीग में जमैका थलवास और त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के बीच साल 2016 में खेला गया था. इस मैच में जमैका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान क्रिस गेल के 35 और आंद्रे रसेल के शतक की बदौलत 195 रन बनाये थे. नाइट राइडर्स की तरफ से केविन कूपर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

6,6,6,6,6,6,6... 42 गेंदों में तूफानी शतक, आंद्रे रसेल ने 3 चौके और 11 छक्कों से मचाया तहलका 2

जमैका की बड़ी जीत

नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 196 रनों की जरुरत थी. नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही. हाशिम अमला और कोलिन मुनरो ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े थे, जिससे लग रहा था कि मैच टक्कर का हो सकता है लेकिन उसके बाद नाइट राइडर्स की टीम ताश के पाटो की तरह ढेर हो गयी.

उसके बाद नाइट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं सका और सभी दहाई का आंकड़ा छूने में भी संघर्ष कर रहे थे. जिसकी वजह से नाइट राइडर्स 110 रन ही बना पायी. और जमैका ने ये मैच 85 रनों से जीत लिया.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6… RCB के पूर्व खिलाड़ी विल जैक्स का धमाल, 41 गेंदों में शतक ठोककर जड़े 8 चौके और 9 छक्के