अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां वो ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में अपने बल्ले से आग उगल कर रहे हैं। पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद दूसरे टी20 मैच में उन्होंने एक बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और शानदार 68 रनों की पारी खेली।
हालांकि हम आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए उनके बल्ले से निकली एक ऐसी दमदार ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने महज 42 गेंदों में शतक जड़ दिया और सामने वाली टीम के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।
42 गेंद में Abhishek Sharma ने जड़ा शतक

दरअसल, हम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जिस पारी की बात कर रहे हैं यह पारी विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिली थी। विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से ओपन करते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 42 गेंद शानदार शतक जड़ दिया और ओवरऑल 49 गेंद में 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.24 का रहा, जो कि वनडे क्रिकेट में बहुत ही रेयर ही देखने को मिलता है।
WELL PLAYED, ABHISHEK SHARMA. 💯
– 68 (37) with 8 fours and 2 sixes. The wickets kept flowing at one end, but Abhishek stood there for India and played a blinder knock. 🇮🇳 pic.twitter.com/zTC2qsuxUJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 31, 2025
अभिषेक ने जड़ी 17 बाउंड्रीज

मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 403 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए आठ चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। हालांकि किसी अन्य बल्लेबाज का दूसरी छोर पर साथ ना मिल पाने की वजह से यह टीम 297 रनों पर ऑल आउट हो गई और इसके चलते इसने 105 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला गंवा दिया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दरअसल, इंदौर में 28 फरवरी 2021 को जब टॉस उछला तो वो गिरा मध्य प्रदेश के पक्ष में और उसके कप्तान ने पहले बैटिंग का फैसला किया। इसके बाद इस टीम ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 402 रन बना डाले। इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 198 रनों की पारी खेली। वहीं आदित्य श्रीवास्तव 88 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए सिद्धार्थ कॉल और वरिंदर शरन एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए।
इस विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम एक के बाद एक विकेट खोते रही। लेकिन यह टीम तेज गति से भी बल्लेबाजी कर रही थी, जिस वजह से 42.3 ओवर में 297 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई। इस दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 104 रनों के अलावा संवीर सिंह के 36 रन आए। मध्य प्रदेश के लिए मिहिर हिरवानी सबसे ज्यादा 4 सफलताएं अर्जित करने में कामयाब हुए।

