Abhishek Sharma: एक समय पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तेज खेलने के लिए सुर्खियां बटोरते थे। लेकिन उनके बाद से अब यह काम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) कर रहे हैं। अभिषेक जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई न कोई कारनामा जरूर करते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम अभिषेक के बल्ले से निकले एक ऐसे ही तूफानी शतक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने महज 42 गेंद में 100 रन बना डाले।
Abhishek Sharma के बल्ले से निकला तूफानी शतक
बता दें कि 24 साल के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक प्रोफेशनल क्रिकेट में कुल 12 शतक लगाए हैं। उन्होंने टी20 में 7, लिस्ट ए में 4 और फर्स्ट क्लास में 1 शतक जड़ा है। आज हम उनके जिस शतक के बारे में बात कर रहे हैं वह शतक भी लिस्ट ए क्रिकेट में आया था।
उनका यह शतक काफी तूफानी था। उन्होंने महज 42 गेंद में शतक जड़ दिया था। शर्मा जी के लड़के ने यह कारनामा 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ किया था।
49 गेंद में बनाए थे 104 रन
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मध्य प्रदेश के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 49 गेंद में 104 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। उनके बल्ले से 8 चौके और 9 छक्के आए थे। उनका स्ट्राइक रेट 212.24 का था। उनकी पारी की बदौलत उनके टीम थोड़े आगे जरूर आई थी। लेकिन मुकाबला हार गई थी, क्योंकि पंजाब की टीम 403 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा कर रही थी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर!
पंजाब को मिली थी हार
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में 28 फरवरी को इंदौर में मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने पंजाब को 403 रनों का लक्ष्य दिया था और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 42.3 ओवर में ही 297 रनों पर ढेर हो गई। इस टीम के टॉप रन स्कोरर अभिषेक शर्मा रहे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका।
इस टीम के टैलेंडर ने कुछ कोशिश जरूर की। लेकिन टैलेंडर ठहरे टैलेंडर वह इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके और टीम 105 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला गंवा बैठी। इस दौरान इसके दूसरे टॉप रन गेटर सिद्धार्थ कॉल रहे, जिन्होंने 33 रन की पारी खेली। मयंक मारकंडे ने भी 32 रन बनाए। सिद्धार्थ ने दसवें और मयंक ने नवें नंबर पर आकर यह कारनामा किया। मध्य प्रदेश की ओर से मिहिर हिरवानी ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया।
वेंकटेश की पारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने बनाए थे 402 रन
पंजाब के खिलाफ हुए इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 402 रन बनाए थे. मध्य प्रदेश की टीम ने यह कारनामा वेंकटेश अय्यर के 198 रनों की दमदार पारी की बदौलत किया। वेंकटेश रन आउट होने की वजह से अपना दोहरा शतक कंप्लीट नहीं कर सके। इस दौरान आदित्य श्रीवास्तव ने भी 88 रन की एक बेहतरीन पारी खेली। पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कॉल और वरिंदर शरन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने चुनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग 11, कोहली को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को चुना कैप्टन