6,6,6,6,6,6,6... Afghanistan's stormy batsman created history, became the first Afghan player to score a triple century of 303 runs.

अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan): अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम पिछले कुछ सालों में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की है. उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में सभी टेस्ट प्लेइंग खेलने वाले देशों को शिकस्त सी है लेकिन इंडिया को हराने में वो सफल नहीं हुई है.

अफगानिस्तान को स्पिन गेंदबाजों के देश के रूप में पहचान मिली है कि वहां पर स्पिन के बहुत अच्छे गेंदबाज शामिल है लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस आर्टिकल में हम अफ़ग़ानिस्तान के उस बल्लेबाज की बात करेंगे जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था.

Advertisment
Advertisment

बाहिर शाह ने जड़ा तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6.... अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 303 रन का तिहरा शतक लगाने वाला बना पहला अफगानी खिलाड़ी 1

दरअसल इस आर्टिकल में हम अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज बाहिर शाह की बात कर रहे है. जिन्होने फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक मारकर खलबली मचा दी थी. बाहिर ने इस पारी में 550 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिसमें उन्होंने 465 गेंदों का सामना किया था. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 चौकों और 1 छक्के की मदद से 303 रन बनाये थे.

ये मैच अलोकोजाय अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट में बूस्ट रीजन और स्पीन घेर रीजन के बीच साल 2017 में खेला गया था. स्पीन घेर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बूस्ट रीजन की तरफ से करीम सादिक़ और खैबर ओमर के शतकों की बदौलत बूस्ट रीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 355 रन बनाये. उनको छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका.

नासिर और बाहिर ने मचाया ग़दर

स्पीन घेर रीजन की टीम की शुरुआत ठीक रही. जिसके बाद नासिर खान और बशीर शाह ने बूस्ट के गेंदबाजों की बखियां उखेड़कर रख दी. नासिर ने इस मैच में शातक लगाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 289 रनों की साझेदारी की थी. नासिर ने 166 रन बनाये. हालाँकि इसके बाद स्पीन के टीम जल्दी रन बनाने के चक्कर में विकेट खोते रहे. लेकिन तब भी उन्होंने 648 रनों पर पारी घोषित की थी.

Advertisment
Advertisment

बूस्ट रीजन का सरेंडर

स्पीन घेर की टीम ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जिसकी वजह से बूस्ट रीजन की टीम 155 रनों पर सिमट गई. ज़ाहिर शहजाद और ज़मीर खान ने 5-5 विकेट लेकर बूस्ट की टीम को समेत कर रख दिया. स्पीन घेर की टीम ने ये मैच पारी और 138 रनों से जीत लिया था.

6,6,6,6,6,6,6.... अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 303 रन का तिहरा शतक लगाने वाला बना पहला अफगानी खिलाड़ी 2

Also Read: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में दुबारा 5 टी20 मैच खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! सूर्या कप्तान, तो पंत-जायसवाल-बुमराह की वापसी