Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) बीते कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन आज फाइनली उन्होंने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 142 की एक दमदार पारी खेल सभी का मुंह बंद कर दिया है और सभी को बता दिया है कि वर्ल्ड क्रिकेट का असली चैंपियन खिलाड़ी कौन है। उन्होंने इस कदर अफ्रीकी खिलाड़ियों की कुटाई की कि सभी रहम की भीग मांगने लगे।
Travis Head ने खेली 142 रन की पारी
बता दें कि ट्रेविस हेड (Travis Head) साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africi Cricket Team) के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उनके बल्ले से पहले मैच में 27 और दूसरे मैच में सिर्फ 6 रन की पारी देखने को मिली। लेकिन फाइनली तीसरे मैच में उन्होंने 142 रन बनाकर सभी का मुंह बंद कर दिया।
हेड ने इस दौरान कुल 22 बाउंड्री जड़ी। उन्होंने 103 गेंदों में 17 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 142 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 137.86 का रहा, जो कि अक्सर कई बल्लेबाजों का टी20 क्रिकेट में भी नहीं होता है।
Travis Head got out on 142 (103)
Registered his 3rd Highest ODI Score!#AUSvsSA pic.twitter.com/p2wmf7PMeg
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 24, 2025
पहले विकेट के लिए बना डाले 250 रन
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (Aus vs Sa 3 Odi) के खिलाफ ओपनिंग पर उतरे ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने पहले विकेट के लिए ढाई सौ रनों की साझेदारी कर दी। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों का तहलका देखने को मिला और देखना होगा की ओवरऑल पूरे इस मुकाबले में यह टीम कितने रन पर पहुंचेगी, क्योंकि अभी भी करीब 16 ओवर बाकि हैं। 16 ओवर में जिस तरह यह टीम बल्लेबाजी कर रही है आसानी से 100 रन और बना सकती है।
यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का अधिकारिक ऐलान, इस वजह से अब रणजी ट्रॉफी भी ना खेलने का किया फैसला
वनडे क्रिकेट में पूरे किए 7 शतक
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपने वनडे करियर में कुल 7 शतक पूरे कर लिए और वह 3000 वनडे रनों के भी काफी करीब पहुंच गए हैं। अब तक उन्होंने 76 मैचों की 73 पारियों में 2942 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 154 रनों का है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज की उनकी 142 रनों की पारी उनके वनडे करियर की तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। इस दौरान उन्होंने ओवरऑल 106.05 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनके बल्ले से 17 अर्धशतक भी निकले हैं। आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन वह इस बीच महज तीन बार ही खाता नहीं खोल पाए हैं।
ओवरऑल लिस्ट ए करियर भी काफी दमदार
ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ओवरऑल 50 ओवर क्रिकेट में 149 मैचों की 145 पारियों में 5990 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 230 के बेस्ट स्कोर के साथ 16 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 40 बल्लेबाजों को पवेलियन भी चलता किया है।