Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तमाम खिलाड़ी दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। चाहे वह बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं और आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसे ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया का विराट कोहली कहा जाता है और उन्होंने वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ऐतिहासिक पारी का रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन चूक गए।
यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तोड़ सकता था रोहित का रिकॉर्ड
दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाजों में से एक डी’आर्सी शॉर्ट (D’Arcy Short) हैं, जिन्होंने 2018 वनडे कप के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी कोशिश की थी। मगर केवल 7 रनों से चूक गए थे। उन्होंने वनडे कप पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 257 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए थे।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की ओर खेलते हुए किया था कमाल
बता दें कि वनडे कप 2018 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की ओर खेलते हुए डी’आर्सी शॉर्ट ने 148 गेंदों पर 15 चौके और 23 छक्कों की सहायता से 257 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी दमदार पारी की बदौलत पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे और मुकाबले को 116 रनों से अपने नाम कर लिया था। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के टारगेट का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड ने लाख कोशिशों के बावजूद सिर्फ 271 रन बनाए थे। इस दौरान दमदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड डी’आर्सी शॉर्ट को मिला था।
कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है Rohit Sharma का रिकॉर्ड
मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। हालांकि ओवर ऑल लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डी’आर्सी शॉर्ट 257 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं। अगर डी’आर्सी शॉर्ट ने गलती से 7 रन बना लिया होता तो वह रोहित की बराबरी कर लेते और 8 रन बनाकर उनसे आगे निकल जाते।