Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6….. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने रच डाला गजब का इतिहास, 503 रन की कर डाली साझेदारी, वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

6,6,6,6,6,6,6..... ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने रच डाला गजब का इतिहास, 503 रन की कर डाली साझेदारी, वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया 1

Australian Men’s Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम है। हालांकि सिर्फ मॉर्डन डे क्रिकेट में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा से डोमिनेटिंग टीम रही है। इस टीम के इस दबदबे के पीछे इसके स्टार खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन है। इस टीम का टॉप ऑर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर तक हमेशा सेट दिखाई देता है और इस टीम ने कई बार इतिहास रचा है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑस्ट्रलियाई टीम के सलामी बल्लेबाजों के एक ऐसे ही ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 503 रनों की साझेदारी कर रखी है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम

australia test team

बता दें कि हम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 503 रनों की जिस ऐतिहासिक पारी की बात कर रहे हैं वह साल 2015 में देखने को मिली थी। दरअसल, साल 2015 में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी और इस दौरन उसने ऑस्ट्रेलियाई 3 टेस्ट मैच खेले थे। इसी दौरे के दौरान तीसरे टूर मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI की ओर से रयान कार्टर्स और एरॉन फिंच ने पहले विकेट के लिए 503 रन बनाए थे।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फिंच और कार्टर्स ने बनाए थे 503 रन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 503 रन बनाए थे। इस दौरान रयान कार्टर्स ने 364 बॉल्स पर 209 जबकि एरॉन फिंच ने 363 गेंदों में 288* रन बनाए थे। दोनों बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिल रहा था। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रॉ रहा था।

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

CA XI vs N Zealanders, Tour Match at Sydney

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 503 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था।

हालांकि पिच खराब होने की वजह से न्यूज़ीलैंड की टीम एक बोल भी नहीं खेल सकी और मैच को रद्द कर दिया गया। इसके चलते मैच ड्रा रहा। लेकिन इस मैच ने वर्ल्ड क्रिकेट में सभी का भरपूर मनोरंजन किया। चूंकि ऑफिसियल टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पारी 415 रनों की है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 19 खिलाड़ियों को मिला सनुहरा मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!