Australia: अब तक आपने किसी भी टीम को एक पारी में 200, 400, 500 और 600 रन बनाते देखा होगा। लेकिन आपने कभी भी किसी भी टीम को हजार से ऊपर रन बनाते नहीं देखा होगा। मगर आज हमारे इस आर्टिकल के जरिए आप उस टीम को देखने जा रहे हैं, जिसने यह कारनामा किया है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की एक टीम ने 1107 रन बनाकर इतिहास रच दिया था।
इस टीम ने बनाए थे 1107 रन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक टीम विक्टोरिया ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के एक मैच में 1107 रन बनाए थे। इस मैच में विक्टोरिया की टीम के एक दो नहीं बल्कि चार बल्लेबाजों ने 100 से अधिक रन बनाए थे। मालूम हो कि यह मैच साल 1926 में मेलबर्न के मैदान में खेला गया था।
इन चार बल्लेबाजों ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
विक्टोरिया की ओर से विक्टोरिया के कप्तान बिल वुडफुल ने 133 रन, बिल पोन्सफोर्ड ने 352 रन, स्टॉर्क हेंड्री ने 100 रन और जैक राइडर ने 295 रन बनाए थे। इसके अलावा भी इस टीम के दो बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए थे। अल्बर्ट हार्टकोफ ने 61 और जॉन एलिस ने 63 रन की पारी खेली थी।
सबसे चौंकने वाली बात यह है कि इस टीम ने महज 190 ओवर में 1107 रन बना डाले थे। इस दौरान न्यू साउथ वेल्स की ओर से आर्थर मैली ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
बता दें कि न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच हुए मैच के दौरान न्यू साउथ वेल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो कि उनके लिए काफी खराब रहा, क्योंकि न्यू साउथ वेल्स की टीम विक्टोरिया के गेंदबाजों के खिलाफ 81 ओवर्स में सिर्फ 221 रन बना सकी। इस टीम की ओर से इसके सलामी बल्लेबाज नॉर्बर्ट फिलिप्स ने 52 रन बनाए। वहीं आर्थर लिडिकट ने 4 सफलताएं अर्जित की।
इसके बाद विक्टोरिया की टीम ने 1107 रन बनाए और 886 रनों की बढ़त बना ली। अपनी दूसरी पारी में भी न्यू साउथ वेल्स की टीम फ्लॉप रही और सिर्फ 230 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते विक्टोरिया की टीम ने एक पारी और 656 रनों से मुकाबला जीत लिया।