Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. बिहार ने उड़ाया गर्दा, 50 ओवर में बना डाले 574 रन, वनडे इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,6,6.... Bihar created a storm, scoring 574 runs in 50 overs, setting a world record for the highest score in ODI history.

अक्सर लोग बिहार क्रिकेट टीम (Bihar Cricket Team) को तरह-तरह की चीजों के लिए ट्रोल करते रहते हैं। लेकिन बिहार क्रिकेट टीम ने आज वर्ल्ड क्रिकेट में सभी को ट्रोल कर दिया है। इस टीम ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है और यह एक ऐसा एतिहासिक रिकॉर्ड है, जिसे आने वाले सालों में भी किसी के लिए हासिल कर पाना आसान नहीं होगा।

Bihar Cricket Team ने बनाए 574 रन

Bihar created a storm, scoring 574 runs in 50 overs, setting a world record for the highest score in ODI history.
Bihar created a storm, scoring 574 runs in 50 overs, setting a world record for the highest score in ODI history.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की आज शुरुआत हुई है और इसके पहले ही मैच में बिहार क्रिकेट टीम (Bihar Cricket Team) ने 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम टोटल बना दिया, जो कि आने वाले कई सालों में तोड़ पाना इंपॉसिबल रहेगा। इस दौरान बिहार की ओर से तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़ा और तीनों का शतक तेज तर्रार था।

कुछ ऐसा रहा बिहार की बैटिंग का हाल

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में बिहार क्रिकेट टीम (Bihar Cricket Team) ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाए। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन 190 रनों की पारी खेली। वहीं आयुष लोहारुका ने 116 रन जबकि कप्तान सकीबुल गनी ने 128 रन बनाए।

इन तीनों का स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा। इन तीनों के अलावा पीयूष सिंह के बल्ले से भी 77 रनों की एक दमदार पारी देखने को मिली। इन सभी खिलाड़ियों के मिले जुले प्रदर्शन की वजह से ही बिहार क्रिकेट टीम ने इतिहास लिस्ट ए रिकॉर्ड अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: एशेज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, RCB के जैकब बैथल को भी मिली जगह, आर्चर बाहर

तमिलनाडु के नाम था रिकॉर्ड

बिहार क्रिकेट टीम (Bihar Cricket Team) से पहले लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम टोटल का रिकॉर्ड तमिलनाडु क्रिकेट टीम के नाम दर्ज था। तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने साल 2022 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 506/2 रनों की पारी खेल रिकॉर्ड बनाया था। इस टीम ने यह रिकॉर्ड अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही बनाया था और इस दौरान इस मैच में नारायण जगदीशन ने 277 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

लिस्ट ए में सबसे ज़्यादा इनिंग्स टोटल

टीम स्कोर ओवर रन रेट पारी विरोधी टीम मैदान मैच तारीख स्कोरकार्ड
बिहार 574/6 50.0 11.48 1 बनाम अरुणाचल रांची 24 दिसंबर 2025 LA
तमिलनाडु 506/2 50.0 10.12 1 बनाम अरुणाचल बेंगलुरु 21 नवंबर 2022 LA
इंग्लैंड 498/4 50.0 9.96 1 बनाम नीदरलैंड्स एम्स्टेलवीन 17 जून 2022 ODI #4413
सरे 496/4 50.0 9.92 1 बनाम ग्लॉस्टरशायर द ओवल 29 अप्रैल 2007 LA
इंग्लैंड 481/6 50.0 9.62 1 बनाम ऑस्ट्रेलिया नॉटिंघम 19 जून 2018 ODI #4011
इंडिया ए 458/4 50.0 9.16 1 बनाम लीसेस्टरशायर लीसेस्टर 19 जून 2018 LA
मुंबई 457/4 50.0 9.14 1 बनाम पुडुचेरी जयपुर 25 फरवरी 2021 LA
ग्लॉस्टरशायर 454/3 50.0 9.08 1 बनाम समरसेट ब्रिस्टल 13 अगस्त 2023 LA
टाइटंस 453/3 50.0 9.06 1 बनाम नॉर्थ वेस्ट सेंचुरियन 30 मार्च 2022 LA
नॉट्स 445/8 50.0 8.90 1 बनाम नॉर्थहैम्पटनशायर नॉटिंघम 6 जून 2016 LA


FAQs

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम टोटल का रिकॉर्ड किस टीम के नाम दर्ज है?

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड बिहार क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4…. विजय हजारे मैच में चमके रोहित शर्मा, 94 बॉल में खेली तूफानी 155 रन की पारी, जड़े 9 छक्के 18 चौके

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!