6,6,6,6,6,6,6....Chris Gayle's storm, scored a century in just 30 balls, hit 13 fours and 17 sixes.

क्रिस गेल (Chris Gayle): क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने क्रिकेट करियर में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। जिसके चलते उनका नाम सबसे सबसे तेज तर्रार बल्लेबाज में पहले स्थान पर आता है। वेस्टइंडीज और टी20 लीग में गेल ने धमाल मचाया है।

हालांकि, अब गेल ने संन्यास ले लिया है और वह अब क्रिकेट नहीं खेलते हैं। लेकिन आज हम आपको दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने महज 30 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था और ताबड़तोड़ 13 चौके और 17 छक्के लगाकर इतिहास रचा था।

Chris Gayle ने लगाया था तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6,6.... क्रिस गेल का तूफ़ान, मात्र 30 बॉल पर जड़ दिया शतक, ठोके 13 चौके 17 छक्के 1

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने करियर में कई तूफानी शतक लगाए हैं। लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहद ही तूफानी पारी खेली थी। दरअसल, आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों में ही शतक लगाया था।

गेल ने पुणे वर्रियर्स के खिलाफ 66 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में गेल ने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। गेल ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी। गेल की यह पारी टी20 क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है।

शानदार रहा है आईपीएल करियर

बात करें अगर, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के आईपीएल करियर की तो उन्होंने आईपीएल में 3 टीमों के लिए खेला है। लेकिन आरसीबी के लिए खेलते हुए उनका करियर बहुत ही शानदार रहा है। आईपीएल में गेल ने 142 मुकाबले खेलें हैं।

जिसमें उन्होंने 141 पारियों में 39.72 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं। आईपीएल में गेल के नाम 6 शतक और 31 अर्धशतक है। वहीं, उन्होंने आईपीएल में 357 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में गेल के नाम 18 विकेट भी है।

अब नहीं खेलते हैं क्रिकेट

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल अब पूरी तरह से क्रिकेट से संन्यास ले चुकें हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था। जबकि आईपीएल में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भी साल 2021 में ही खेला था।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी में इन 2 खिलाड़ियों को ले जाकर रोहित शर्मा ने कर दी गलती, अब बाद में होगा गलती का पछतावा