ट्रेविस हेड (Travis Head): ट्रेविस हेड (Travis Head) ने जब से ऑस्ट्रेलिया टीम से ड्राप होने के बाद वापसी की है तब से वो बहुत खतरनाक फॉर्म में चल रहे है. उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता है कि वो अपने ड्राप होने का बदला सभी गेंदबाजों की पिटाई करके निकल रहे है. हेड ने पिछले साल सभी भारत वासियों का दिल तोड़ते हुए भारत के हाथ से दो आईसीसी ट्रॉफी छीन ली थी.
हेड ने दोनों बहार के फाइनल मुकाबले में शतक लगाकर भारत का सपना तोडा था. हेड जिस भी मैच में अंत तक खेल जाते है वो मैच अपनी टीम की झोली में डालकर दे देते है. हेड अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर सभी गेंदबजों की उम्मीदें तोड़ते जा रहे है और उनको आउट करने के बाद बड़े से बड़ा गेंदबाज राहत की सांस लेता है.
Travis Head ने खेली थी तूफानी पारी
इस आर्टिकल में हम ट्रेविस हेड की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था. इस मैच में ट्रेविस हेड ने मात्र 127 गेंदें खेली थी. और उन्होंने इसी दौरान अपनी पारी में 28 चौके और 8 छक्के की मदद से 230 रन बनाये थे. उन्होंने अपनी पारी में 160 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
Travis Head के दोहरे शतक की बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर
दरअसल ये मैच शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच खेला गया था. जिसमें साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के तूफानी दोहरे शतक और जेक वैथेराल्ड के 97 रनों की बदौलत 391 रन बोर्ड पर लगा दिये थे. साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकें वरना साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम 400 रन का आंकड़ा पार कर सकती थी.
साउथ ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत
क्वींसलैंड को 392 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था. क्वींसलैंड के बल्लेबाजों ने भी लड़ने का प्रयास दिखाया और उनके ओपनिंग बल्लेलबाज सैम हैज़लेट ने शानदार पारी खेलते हुए क्वींसलैंड को मैच में बनाये रखा, लेकिन वो अपना शतक लगाने से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हो गए.
उनके अन्य बल्लेबाजों ने भी प्रयास किया लेकिन लक्ष्य ज्यादा बड़ा होने की वजह से वो बड़े शॉट लगाने की चक्कर में आउट होते जा रहे और उनकी पारी 312 रनों पर समाप्त हो गई. साउथ ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 67 रनों से डकवर्थ के माध्यम से जीत लिया.