Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक है. उन्होंने अपने दम पर न जाने कितने मैच जिताये है. उनकी ग्राउंड के सभी कोनों में शॉट्स लगाने की क्षमता उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से बेहतर बनती है. वो 360 डिग्री शॉट्स खेल सकते है जिसके चलते वो गेंदबाजों के ऊपर अंतिम ओवरों में अलग अलग जगह पर शॉट्स लगाकर हावी हो जाते है.
मैक्सवेल जब लय में होते हैं तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि वो ऐसी जगह शॉट लगते है जहाँ फील्ड लगाना काफी मुश्किल होता है. मैक्सवेल की अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेली गयी पारी सभी को याद होगी जब उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के जबड़े से हारा हुआ मैच छीन लिया था. तो चलिए जानते हैं मैक्सवेल की उस पारी के बारे में जब उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था.
Glenn Maxwell ने लगाया था दोहरा शतक
इस मैच में मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी की रेंज दिखाई थी कि वो रेड बॉल क्रिकेट में भी उतने अच्छे बल्लेबाज साबित हो सकते हैं जितना वो होते बॉल में है. उन्होंने इस मैच में 318 गेंदों का सामना करते 36 चौके और 4 छक्के लागते हुए 278 रन बनाये थे. मैक्सवेल का इस मैच में स्ट्राइक रेट 87.42 का था. उन्होंने अपनी इस पारी में 40 गेंदों में ही 148 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
Glenn Maxwell के दोहरे शतक के चलते विक्टोरिया ने बनाया विशाल स्कोर
दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया की घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला गया था. विक्टोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक और और कप्तान आरोन फिंच तथा कैमरॉन वाइट के अर्धशतकों की बदौलत 562 रन बनाये थे. न्यू साउथ वेल्स की टीम इस पहाड़ से लक्ष्य के चलते ढेर हो गयी.
विक्टोरिया ने बनाई बड़ी बढ़त
विक्टोरिया के गेंदबाज जॉन हॉलैंड के पंजे के आगे न्यू साउथ वाले की टीम मात्र 243 रन पर सिमट गयी थी. विक्टोरिया ने पहली पारी के आधार पर 319 रनों की बढ़त बना ली थी. विक्टोरिया ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी ताकि नतीजा लाया जा सकें. विक्टोरिया ने मार्कस हैरिस के अर्धशतक के चलते 21 ओवरों में 148 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी.
न्यू साउथ वेल्स ने जैसे तैसे ड्रा कराया मैच
न्यू साउथ वाले को मैच जीतने के लिए 468 रन चाहिए थे और उन्हें मैच बचाने के लिए लगभग 4 सेशन बल्लेबाजी करनी थी. न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज इस परीक्ष को पास करने में सफल हुए थे. कुर्टिस पैटरसन ने अर्धशतक लगाया था और अन्य बल्लेबाजों ने भी आराम से बल्लेबाजी की थी और मैच बचने में सफल हो गए थे.