Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का हर कोई दीवाना है. उनके लंबे-लंबे छक्के और चौक को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वही ग्लेन मैक्सवेल ने अब एक बार फिर से अपना कारनामा दिखाया है. ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ा है, जिसे ग्लेन मैक्सवेल ने बेहद कम गेंद में जड़ा, जिसके खूब चर्चा हो रही है. ग्लेन मैक्सवेल के बैटिंग के अंदाज से हर कोई वाकिफ है. ग्लेन मैक्सवेल जिस तरह से गेंदबाजों को रुला देते हैं यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. आइए आपको एक ऐसे ही मुकाबले के बारे में बताते हैं.
Glenn Maxwell ने खेली धमाकेदार पारी
ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी सूझबूझ और दमदार बल्लेबाजी के अंदाज से दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने साल 2017 में खेले गए सफल शील्ड में यह कारनामा कर दिखाए. विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच में चल रहा था. ग्लेन मैक्सवेल विक्टोरिया की टीम से मुकाबला खेल रहे थे, विक्टोरिया के ओपनिंग बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने पारी संभाली. ग्लेन मैक्सवेल में 318 गेंद का सामना करते हुए 278 रनों का शानदार रन बनाए. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 36 चौके और चार छक्के जड़े. वहीं ग्लेन मैक्सवेल की स्ट्राइक रेट की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने 87.42 की स्ट्राइक रेट से इस मुकाबले में बल्लेबाजी की.
कैसा रहा मैच का हाल
वही ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी के बदौलत ही विक्टोरिया की टीम 562 रनों पर सिमटी. इसके बाद न्यू साउथ वेल्स पहले इनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए आई और महेश 243 रनों पर ही सिमट कर वापस चली गई. उसके बाद सेकंड डाइनिंग में विक्टोरिया की टीम फिर से बल्लेबाज करने आई लेकिन इस पर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से महज़ 16 रन ही निकले और 148 रन पर विक्टोरिया की टीम ने डिक्लेयर कर दिया. जिसके बाद न्यू सॉफ्टवेयर्स बल्लेबाजी करने आई और 256 रन पर 8 विकेट की गिरे जिसके बाद यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. लेकिन इस मुकाबले के बाद ग्लेन मैक्सवेल की ये पारी सभी ने याद राखी थी. मुश्किल वक्त में उन्होंने टीम का साथ दिया था.
ये भी पढ़ें: फाइनल हुई 2027 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाले सिर्फ ये 3 खिलाड़ी बाहर