6,6,6,6,6,6,6…. Heinrich Klaasen created havoc with the bat, defeated the bowlers and scored 210 runs in 48 balls.

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen): साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) अभी क्रिकेट जगत के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। क्योंकि, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिसके चलते उन्हें मौजूदा समय का सबसे घातक बल्लेबाज माना जाता है।

क्लासेन अकेले दम पर मैच को पलट सकते हैं और उन्होंने यह काम कई बार इंटरनेशनल और टी20 लीग में करके दिखाया है। हेनरिक क्लासेन टी20 और वनडे में अभी साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से खेलते हैं। लेकिन उनका टेस्ट करियर बेहद ही छोटा रहा है। हालांकि, क्लासेन ने घरेलु क्रिकेट में क्लासेन ने बेहद ही तूफानी पारी खेली थी और महज 48 गेंदों में 210 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

Heinrich Klaasen ने खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6,6…. हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए खेल डाली 48 गेंदों पर ठोके 210 रन 1

बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने साउथ अफ्रीका में खेले गए घरेलु क्रिकेट मैच में बेहद ही तूफानी पारी खेली थी। दरअसल, यह मुकाबला साल 2022 में टाइटंस और नाइट्स के बीच खेला गया था। जिसमें उन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था।

क्लासेन ने इस मुकाबले में 292 रन बनाए थे। जबकि उन्होंने इस दौरान महज 240 गेंदों का सामना किया था। अपनी पारी में क्लासेन ने 39 चौके और 9 छक्के लगाए थे। जिसके चलते अगर क्लासेन के केवल बॉउंड्री रन की बात करें तो उन्होंने 48 गेंदों में ही 210 रन बना दिए थे।

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में दिया गया था आराम

अभी हाल ही में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें साउथ अफ्रीका 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में हेनरिक क्लासेन को आराम दिया गया था। लेकिन क्लासेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार बल्लेबाजी की थी।

Advertisment
Advertisment

जबकि वर्ल्ड कप 2023 में भी क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके चलते साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

क्लासेन का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, हेनरिक क्लासेन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 54 वनडे और 52 टी20 मुकाबले खेलें हैं। क्लासेन ने 4 टेस्ट मैचों में 104 रन बनाए हैं। हालांकिम उन्होंने 54 वनडे मैचों में 4 शतक की मदद से 1723 रन बनाए हैं। वनडे में क्लासेन का औसत 40 का रहा है। वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 52 टी20 मैचों में 142 की स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं।

Also Read: IND vs BAN: कानपुर में पहले ही दिन टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से WTC से बाहर टीम इंडिया