6,6,6,6,6,6,6.... Heinrich Klaasen wreaked havoc in ODI, scored 174 runs in 83 balls, hit 13 fours and 13 sixes.

हेनरिच क्लासेन (Henrich Klaasen): हेनरिच क्लासेन (Henrich Klaasen) सीमित ओवर की क्रिकेट में इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर में से एक है. उन्होंने पिछले कुछ समय में बहुत बेहतरीन पारियां खेली है. वो जिस मैच में चलते है उस मैच को एकतरफा अपनी टीम के पक्ष में कर देते है.

उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसी पारियां खेली है जिसमें अकेले दम पर मैच फिनिश करके रख दिया है. क्लासेन की आंधी का सामना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भी करना पड़ा है जिसमें उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी.

Advertisment
Advertisment

Henrich Klaasen की अंधी में उड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

6,6,6,6,6,6,6.... हेनरिच क्लासेन ने ODI में मचाई तबाही, 83 गेंदों पर ठोके 174 रन, जड़े 13 चौके 13 छक्के 1

इस आर्टिकल में हम क्लासेन की ऐसी ही पारी के बारे में जानेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. इस मैच में क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 83 गेंदों का सामना किया था. जिसमें उन्होंने 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से 174 रन बनाये थे. इस पारी में क्लासेन का स्ट्राइक रेट 210 का था.

Henrich Klaasen और मिलर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई

दरअसल ये मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया। अफ्रीकी बालेल्बाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की जिसके बाद हेनरिच क्लासेन ने मोर्चा संभाला। क्लासेन ने मिलर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. क्लासेन ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम ज़म्पा की खूब पिटाई की.

अफ्रीका की बड़ी जीत

ज़म्पा ने इस मैच में अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला. मिलर और क्लासेन की तूफ़ान की बदौलत अफ्रीका ने 50 ओवर में 416 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना बहुत मुश्किल लग रहा था और हुआ भी वैसा ही. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में एलेक्स कैरी को छोड़कर कुछ नहीं कर पाया.

Advertisment
Advertisment

कैरी ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाये लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 252 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफ्रीका ने ये मैच आसानी से 164 रनों से जीत लिया.

6,6,6,6,6,6,6.... हेनरिच क्लासेन ने ODI में मचाई तबाही, 83 गेंदों पर ठोके 174 रन, जड़े 13 चौके 13 छक्के 2

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा कंगारू देश की जर्सी