6,6,6,6,6,6,6... 7 sixes hit in 1 over, this impossible record was made for the first time, Indian batsman did this feat

(भारतीय बल्लेबाज): क्रिकेट में अक्सर कई ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं होती है जिस पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है। ऐसा ही एक कारनामा भारत के एक बल्लेबाज ने करके दिखाया है उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के मारकर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। एक ओवर में 6 गेंदे होती है लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज ने उसके बावजूद 7 छक्के लगाकर सबको हतप्रभ कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि इस बल्लेबाज ने ये कारनामा कैसे और किसके खिलाफ किया था।

ऋतुराज गायकवाड ने मारे थे एक ओवर में 7 छक्के 

6,6,6,6,6,6,6... 1 ओवर में ठोके 7 छक्के, पहली बार बना ये असंभव जैसा रिकॉर्ड, भारतीय बल्लेबाज ने किया कारनामा  1

दअरसल ये कारनामा भारत के बल्लेबाज और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने ये कारनामा किया था। गायकवाड ने साल 2022 में हुए विजय हजारे टूर्नामेंट के दौरान एक ओवर में 7 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। एक ओवर में 6 गेंदे होती है लेकिन गेंदबाज ने एक गेंद नोबॉल फेंकी थी जिसके बाद उस ओवर में 6 की जगह 7 गेंद फेंकी गई थी और गायकवाड ने ऐसे एक ओवर में 7 छक्के मारे थे।

ऋतुराज ने यूपी के स्पिन गेंदबाज शिवा सिंह को मारे थे 7 छक्के

दअरसल ये मैच साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की टीम के बीच हुआ था। महाराष्ट्र के कप्तान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था। ऋतुराज ने अपने दोहरे शतक के दौरान ही ये कीर्तिमान स्थापित किया था। ऋतुराज ने यूपी के स्पिन गेंदबाज शिव सिंह के एक ओवर में 7 छक्के लगाकर 43 रन बटोरे थे।

ऋतुराज ने जड़ा था इस मैच में दोहरा शतक 

ऋतुराज ने इस मैच में 159 गेंदों में 220 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को विशाल स्कोर बनाने में मदद की थी। यहीं नहीं उनकी इस पारी की बदौलत ही महाराष्ट्र की टीम ने ये मैच काफी आसानी से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

हालांकि गायकवाड को अभी तक टीम इंडिया के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले है लेकिन उन्होंने फिलहाल भारत के लिए 6 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 115 रन बनाए है जबकि उन्होंने 23 अंतराष्ट्रीय मैचों में 633 रन बनाए है।

Also Read: जसप्रीत बुमराह ही नहीं ये 4 स्टार भारतीय खिलाड़ी भी चल रहे चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोच गंभीर की बढ़ी सिरदर्दी