6,6,6,6,6,6,6..', Indian team created history in T20, breaking the backs of the bowlers and scoring 349 runs.

(Indian team): पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट काफी ज्यादा खेली जानी लगी है, जिसके कारण ही अब बल्लेबाजों को समझ आ गया है कि इसमें बड़े रन कैसे बनाने है और कैसे इसको खेलना है. एक समय था जब टी20 क्रिकेट में 150-60 बड़ा स्कोर लगा करता था लेकिन अब तो टीमें इस स्कोर को पॉवरप्ले में ही बनाने की कोशिश किया करती है ताकि ज्यादा बड़ा से बड़ा स्कोर बनाया जा सकें.

वनडे क्रिकेट में भी 349 एक अच्छा और बड़ा स्कोर माना जाता है लेकिन आजकल टीमें इस स्कोर को टी20 में बनाने की कोशिश कर रही है और वो इसमें सफल भी हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी वो टीम है जिसने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 349 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य बनाकर कीर्तिमान स्थापित कर लिया है.

बड़ौदा ने बनाया 349 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य

6,6,6,6,6,6,6..', टी20 में भारत की टीम ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की कमर तोड़ पिटाई करते हुए जड़ डाले 349 रन 1

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस टीम ने ये स्कोर बनाया है. दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि बड़ौदा की टीम है, जिसके कप्तान क्रुणाल पांड्या है. बड़ौदा ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टी20 में अपने नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नामा किया था. इस स्कोर को बनाने में भानु पनिया का बड़ा योगदान था जिन्होंने शतक लगाया था. उसके अलावा भी कई अन्य बल्लेबाजों ने भी बहुमूल्य पारियां खेली थी. बड़ौदा के बल्लेबाजों ने 37 छक्के लगाए थे और 18 चौके लगाए थे. बड़ौदा की टीम ने बाउंड्री की मदद से 294 रन बनाये थे.

6,6,6,6,6,6,6..', टी20 में भारत की टीम ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की कमर तोड़ पिटाई करते हुए जड़ डाले 349 रन 2

भानु, अभिमन्यु और शिवालिक की बदौलत बनाया बड़ा स्कोर

दरअसल ये मैच सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में बड़ौदा और सिक्किम के बीच साल 2024 में खेला गया था. जिसमें बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भानु पनिया ने शानदार वल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. भानु ने 51 गेंदों में 5 चौके और 15 छक्कों की मदद से 134 रन बनाये थे. उनके अलावा अभिमन्यु राजपूत ने 17 गेंदों में 53 रन बनाये थे, शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों में 55 बनाये थे और विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों में 50 बनाये थे, जिसके बदौलत बड़ौदा ने 349 रन बनाये थे.

बड़ौदा ने दर्ज की बड़ी जीत

बड़ौदा के विशाल लक्ष्य के समाने सिक्किम की टीम कुछ नहीं कर सकी. सिक्किम की टीम केवल 20 ओवर ही खेलकर संतुष्ट हो गयी और उसमें भी वो ज्यादा रन नहीं बन सकी. सिक्किम की टीम 20 ओवरों में 86 रन ही बना पायी और बड़ौदा ने ये मैच 263 रनों से जीत लिया.

Also Read: भारत से हारने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान, 9 मार्च को एक फिर दोहरा सकते है 8 साल पुराना कारनामा