Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी फिटनेस की वजह से टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टेस्ट टीम के लिए दूसरा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खोजने में जुटे हैं, जो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में योगदान दे सके।
जब दूसरे Hardik Pandya कहे जाने वाले खिलाड़ी ने खेली थी धमाकेदार पारी
तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर ने अपने नेतृत्व में 99 गेंदों में 129 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे उनकी टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप C मुकाबले में असम को 130 रनों से हरा दिया था। शंकर, जो अपनी दाहिनी उंगली की चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, इस मैच में शंकर और बी. इंद्रजीत (92, 72 गेंदों) के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था।
बाउंड्री काउंट के आधार पर जड़ दिए थे 14 गेंदों में 70 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने ओपनर अभिनव मुकुंद और एन जगदीशन की जोड़ी द्वारा 82 रनों की साझेदारी से ठोस शुरुआत की थी। अभिनव ने अपने शानदार स्ट्रोक्स के साथ 55 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। हालांकि, असम ने जल्दी-जल्दी दोनों ओपनरों को आउट कर वापसी की थी। इसके बाद विजय शंकर ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस आधार पर उन्होंने 14 गेंदों पर 70 रन बनाए थे।
तमिलनाडु ने दर्ज की थी जीत
334 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम का पहले ओवर में ओपनर अज़ीज़ का विकेट गिरने के बाद गोकुल शर्मा और रियान पराग ने 86 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन असम का स्कोर जल्द ही 95/3 हो गया था। इसके बाद वासिकुर रहमान और सिब्संकर रॉय की 59 रनों की साझेदारी भी असम को हार से नहीं बचा सकी थी, और टीम 204 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।