6,6,6,6,6,6,6…… Ishan Kishan stormed in Ranji, wrote his name in golden letters in Indian cricket by scoring 168 runs in 35 balls.

ईशान किशन (Ishan Kishan): टीम इंडिया अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली है। जबकि अब 22 नवंबर से इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच 2 मैचों की सीरीज खेली गई थी।

जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, ईशान किशन (Ishan Kishan) अपने क्रिकेट करियर में इससे पहले कई शानदार पारियां खेली हैं। जिसके चलते आज हम ईशान के एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan ने जड़ा था दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6…… रणजी में ईशान किशन का आया तूफ़ान, 35 गेंदों पर 168 रन बनाकर भारतीय क्रिकेट में सुनहरे अक्षर से लिखा अपना नाम 1

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलु क्रिकेट में झारखंड टीम की तरफ से खेलते हैं। जिसके चलते उन्होंने साल 2016 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और झारखंड के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था।

ईशान किशन ने इस मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी और 336 गेंदों का सामना करते हुए 273 रन बनाए थे। जबकि इस दौरान ईशान किशन ने 21 चौके और 14 छक्के लगाए थे। अगर हम ईशान किशन के केवल बॉउंड्री रन की बात करें तो उन्होंने महज 35 गेंदों में ही 168 रन ठोक दिए थे।

टीम इंडिया से चल रहें हैं बाहर

बता दें कि, ईशान किशन लगभग टीम इंडिया से 1 साल से बाहर चल रहें हैं। जबकि अभी उनके टीम में शामिल होना भी मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि, बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल का अच्छा रहा है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते ईशान किशन को टीम में जगह देना चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए भी मुश्किल नजर आ रही है। ईशान किशन को अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था।

ऑक्शन पर होगी ईशान की नजरें

बता दें कि, आईपीएल 205 का मेगा ऑक्शन अगले हफ्ते 24 और 25 नवंबर को होना है। इस बार मेगा ऑक्शन में ईशान किशन के ऊपर भी बड़ी बोली लग सकती है। क्योंकि, ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। जिसके चलते ईशान ने अपना नाम ऑक्शन में दिया है।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरू होने से पहले ही संन्यास का ऐलान कर रहे ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच