यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायर होने के बाद से टीम इंडिया ओपनिंग बल्लेबाजों की तलाश कर रही है जिसके लिए कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा चुका है. लेकिन वो उस मौके को भुना नहीं पा रहे है और अपनी जगह पक्की करने में संघर्ष कर रहे है. ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया में काफी लड़ाई भी चल रही है जिसमें कई बल्लेबाज अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है.
Yashasvi Jaiswal की जगह पर खतरा
टी20 क्रिकेट में भारत के परमानेंट ओपनर यशस्वी जायसवाल (Jaiswal) और शुभमन गिल है लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन दोनों की वापसी होना अभी मुश्किल लग रहा है.
अब एक बार फिर से इस ओपनर ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर अपना दावा प्लेइंग एलेवेन के लिए मजबूत कर लिया है. अभिषेक को भारतीय टीम में मौका दिया गया था जिसमें उनका प्रदर्शन मिला जुला ही रहा था. लेकिन गिल और जायसवाल के आने के बाद अभिषेक की टीम में जगह बनी रहेगी या नहीं वो अभिषेक शर्मा के आगे का प्रदर्शन निर्भर करेगा.
अभिषेक शर्मा ने खेली विस्फोटक पारी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा है. अभिषेक ने सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. अभिषेक ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 29 गेंदों का सामना किया था और उसमें उन्होंने 11 छक्के और 8 चौके की मदद से 106 रन बनाये है. इस पारी में अभिषेक ने 365 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. अभिषेक ने इस मैच में बाउंड्री की मदद से 19 गेंदों में 98 रन बनाये थे.
अभिषेक के शतक की बदौलत पंजाब ने जीता मैच
मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्पित शुभास के 31 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 142 रन बनाये थे. अभिषेक ने बल्ले के साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 6 विकेट लेने में सफल हुई थी. पंजाब की तरफ से कप्तान अभिषेक शर्मा ने अकेले मोर्चा सँभालते हुए शतक जड़ दिया और अपनी टीम को 10वें ओवर के पहले ही जीता दिया. अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 109 रन बनाये.