6,6,6,6,6,6,6....Jason Roy shone in ODI International, played an inning of 180 runs, hit 16 fours and 5 sixes.

जेसन रॉय (Jason Roy): जेसन रॉय (Jason Roy) इंग्लैंड के सबसे खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक है. इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2019 जीतने का सबसे बड़ा कारण जेसन रॉय थे. रॉय ने चोटिल होने के बाद भी वर्ल्ड कप खेला था और अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया था. रॉय के इंग्लैंड टीम से जाने के बाद इंग्लैंड की टीम आज भी एक अच्छे ओपनर की तलाश में है, लेकिन वो तलाश जल्द पूरी होती हुई नहीं दिख रही है.

जेसन रॉय जिस दिन अपने रंग में होते थे उस दिन कोई भी गेंदबाज उनसे बच नहीं सकता था. रॉय का करियर भले ही बहुत लम्बा नहीं रहा है लेकिन उनका करियर काफी इम्पैक्ट वाला रहा है.

Advertisment
Advertisment

Jason Roy की ताबड़तोड़ पारी

6,6,6,6,6,6,6.... वनडे इंटरनेशनल में चमक गए जेसन रॉय, खेली 180 रन की पारी, जड़े 16 चौके 5 छक्के 1

इस आर्टिकल में हम जेसन रॉय की ऐसी पारी की बात करेंगे जिसमें उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा कर रख दी थी. रॉय ने इस मैच में 151 गेंदे खेली थी. जिसमें उन्होंने 16 चौके और 5 छके की मदद से 180 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 119.20 का था. इस पारी में रॉय ने दिखाया था कि क्यों उन्हें इतना खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है.

आरोन फिंच के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने किया 300 पार

दरअसल ये मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 में खेला गया था. इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत खरब रही और उनके कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर जल्दी आउट हो गए.

हालाँकि आरोन फिंच ने इस मैच में शानदार बललबजि करते हुए शतक लगाया और उन्हें मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श ने भी बखूभी साथ निभाया। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 304 रन बोर्ड पर लगा दिए.

Advertisment
Advertisment

Jason Roy के शतक की बदौलत इंग्लैंड की जीत

ऑस्ट्रेलिया की तरह ही इंग्लैंड की भी शुरुआत ख़राब रही और उनके भी शुरुआती दो विकेट जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन जेसन रॉय इस पारी में किसी रहम के मूड में नहीं थे. उनके सामने जो भी गेंदबाज आ रहा था वो उसको चौके और छक्कों का दर्शन करा रहे थे.

जो रुट ने भी उनका बखूबी साथ निभाया लेकिन वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए. रुट 91 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि जेसन रॉय ने इस मैच में 180 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत की परिस्थिति में लेकर खड़ा कर दिया था जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने आसानी से ये मैच 4 गेंद रहते जीत लिया.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6…. घरेलू ODI खेलने पहुंचे मिचेल मार्श ने उड़ाया गर्दा, 17 चौके 9 छक्कों की मदद से खेली 177 रन की तूफानी पारी