6,6,6,6,6,6,6.... Killer-Miller showed the Bangladeshi bowlers the stars in broad daylight, thrashed them so badly that he scored a century in just 35 balls

David Miller: 35 वर्षीय डेविड मिलर (David Miller) साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम को खून के आंसू रुला रखे हैं। इस वजह से उन्हें किलर मिलर के नाम से बुलाया जाता है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मिलर की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जड़ रखा है।

महज 35 गेंदों में David Miller ने जड़ा शतक

david miller

Advertisment
Advertisment

दरअसल, डेविड मिलर (David Miller) ने साल 2017 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया था। उन्होंने यह कारनामा पोटचेफस्ट्रूम के मैदान पर किया था। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार डेविड मिलर ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में यह कारनामा किया था। उस मैच में मिलर ने 36 गेंदों में कुल 101 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के देखने को मिले थे।

मिलर ने किया था सबसे तेज टी20 शतक जड़ने का कारनामा

मालूम हो कि डेविड मिलर (David Miller) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा कर दिया था। टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाड़ियों में सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में वह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी 35 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का कारनामा किया है।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के मैच के हाल की बात करें तो उसमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके लिए काफी गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 224/4 रन बना दिए, जिसे चेस करते हुए बांग्लादेश टीम 141 पर ही ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत अफ्रीकी टीम ने 83 रनों से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कोहराम मचाते हुए मात्र 56 गेंद पर ठोक डाला तूफानी शतक

Advertisment
Advertisment