6,6,6,6,6,6,6.... KL Rahul, who came to Australia for India A, did wonders, scored a century in just 46 balls, stunned the whole world

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हाल ही में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलने पहुंचे हैं और वहां पहुचंते ही वह चर्चाओं में आ गए हैं।

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी शानदार शतकीय पारी को लेकर चर्चाओं में आए हैं, तो आइए उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सुर्खियां बटोर रहे हैं KL Rahul

बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जाएगी। इस वजह से बीसीसीआई ने केएल राहुल (KL Rahul) को पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया है। राहुल को इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने के लिए भेजा गया है और वहां पहुंचते ही वह फ्लॉप हो गए हैं।

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जारी दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट के पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले हैं, जिसके चलते वह चर्चाओं में आ गए हैं और उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। लेकिन इसी के साथ साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से निकली शानदार शतकीय पारी की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

2016 में केएल राहुल ने जड़ा था शानदार शतक

kl rahul 100 vs west indies

मालूम हो कि साल 2016 में वेस्टइंडीज दौरे पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने उस दौरान महज 46 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मैच में राहुल ने कुल 110 रन बनाए थे। उन्होंने यह 110 रन 51 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की सहायता से बनाए थे। हालांकि उनकी इस ऐतिहासिक और दमदार पारी के बाद भी टीम इंडिया मैच हार गई थी।

टीम इंडिया को मिली थी हार

West Indies vs India

बताते चलें कि इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 245/6 रन बना दिए थे। इस दौरान विंडीज टीम की ओर से इविन लुईस ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। लुईस ने भारत के खिलाफ 49 गेंदों में 100 रन बनाए थे। इसके बाद 246 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम लाख कोशिशों के बावजूद 1 रन से चूक गई। इस रन चेस के दौरान इंडिया ने 244/4 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) ने 110 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के खिलाफ रोहित-विराट ने खोला मोर्चा, अपने हेड कोच का ये फैसला मानने से साफ़ किया इंकार