रणजी (Ranji): विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर है. उन्होंने अपनी टीम को न जाने कितने मैच जीता रखे है. उन्होंने असंभव मैचों में भी अपनी टीम को वापसी करते हुए टीम को जीत दिलाई है. बल्लेबाजी ही नहीं उनका फिटनेस के प्रति उनका जूनून और साथ ही साथ उनकी ट्रेनिंग से बहुत लोग प्रभावित हुए है और उन्हीं की तरह खेलने का प्रयास करते है.
वो अपने साथियों को भी मोटीवेट करते है और जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन में भी सुधार देखने को मिला है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो विराट कोहली का दोस्त जिसने रणजी (Ranji) में गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी है.
Ranji में महिपाल ने लगाया था तिहरा शतक
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आरसीबी की तरफ से खेलने वाले महिपाल लोमरोर है. लोमरोर ने इस मैच में 360 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 25 चौके और 13 छक्कों की मदद से 300 रन बनाये थे. इस पारी में लोमरोर ने 178 रन सिर्फ 38 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
लोमरोर और कार्तिक की बदौलत राजस्थान ने बनाये 600 रन
दरसल ये मैच साल 2024 में उत्तराखंड और राजस्थान के बीच खेला गया था. जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर के तिहरे शतक और कार्तिक शर्मा के शतक की बदौलत 660 रन बनाये थे. यहीं नहीं उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज भारत शर्मा ने भी पचासा लगाया था.
उत्तराखंड की टीम की तरफ से युवराज चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था, उन्होंने 158 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका जिसकी वजह से उत्तराखंड की टीम 362 रनों पर सिमट गयी. राजस्थान की टीम ने उत्तराखंड को फॉलो ऑन दिया था, ताकि मैच का नतीजा निकल सकें. हालाँकि दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की.
ड्रॉ हुआ मैच
युवराज चौधरी ने भी इस पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाये और कप्तान रविकुमार समर्थ ने उनका बखूबी साथ निभाया था. कप्तान समर्थ ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसकी वजह से उत्तराखंड की टीम ने 4 विकेट पर 185 रन बना लिए थे. जिससे उत्तराखंड की टीम ने ये मैच बचा लिया और अंततः ये मैच ड्रा हो गया.