6,6,6,6,6,6,6… KS Bharat, who has always been a flop for Team India, created havoc in Ranji, scored a triple century.

केएस भरत (KS Bharat): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) का प्रदर्शन टीम इंडिया की तरफ से खेलते कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब उन्हें बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है।

केएस भरत को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। हालांकि, अभी केएस भरत 5 सितंबर से खेले जाने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, आज हम केएस भरत (KS Bharat) के द्वारा खेली गई एक तूफानी पारी की बात करेंगे। जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोका था।

Advertisment
Advertisment

KS Bharat ने लगाया था तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6….. टीम इंडिया के लिए हमेशा फ्लॉप रहे केएस भरत ने रणजी में काटा बवाल, ठोक डाला तिहरा शतक 1

टीम इंडिया के 30 वर्षीय बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला। आपको बता दें कि, साल 2015 रणजी ट्रॉफी में केएस भरत ने आंध्रा और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी और तिहरा शतक जड़ा था। केएस भरत ने गोवा के खिलाफ महज 311 गेंदों में 308 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी पारी में भरत ने 38 चौके और 6 छक्के लगाए थे। जबकि रणजी ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे।

6,6,6,6,6,6,6….. टीम इंडिया के लिए हमेशा फ्लॉप रहे केएस भरत ने रणजी में काटा बवाल, ठोक डाला तिहरा शतक 2

आंध्रा ने जीता था मुकाबला

रणजी ट्रॉफी 2015 में केएस भरत की शानदार के चलते आंध्रा ने गोवा के खिलाफ पारी और 136 रनों से शानदार जीत हासिल करने में सफल रही थी। इस मुकाबले में पहली पारी में आंध्रा टीम 548 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। जबकि पहली पारी में गोवा टीम 198 रनों पर ही सिमट गई और टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा और दूसरी पारी में भी गोवा महज 214 रन बना पाई। जिसके चलते टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी।

Advertisment
Advertisment

इंडिया के लिए रहा है खराब प्रदर्शन

आंध्रा के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का घरेलु क्रिकेट में जितना शानदार प्रदर्शन है उतना ही खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए है। केएस भरत का डेब्यू इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में हुआ था। अबतक भरत 7 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 12 पारियों में 20 की औसत से 221 रन बनाए हैं। केएस भरत के नाम अभी टेस्ट में एक भी अर्धशतक और शतक नहीं है।

Also Read: अजीत अगरकर का लाडला है ये खिलाड़ी, हर सीरीज में होता फ्लॉप, लेकिन अगली सीरीज की टीम लिस्ट में सबसे पहले आता नाम