मिचेल मार्श (Mitchell Marsh): मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) इस समय ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जीतने में सफल हुई है. मार्श जब भी फिट होते है वो एक मैच विनर साबित होते है. उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताये है. पिछले साल की एशेज में हेडिंग्ले में लगाया शतक शायद ही कोई भूल सकता है.
Mitchell Marsh की ताबतोड़ पारी
इस आर्टिकल में हम मिचेल मार्श की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने सामने वाली टीम के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. इस मैच में मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. मार्श ने इस मैच में 132 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 177 रन बनाये थे.
इस पारी में मार्श का स्ट्राइक रेट 134.09 का था. हालाँकि इस मैच में विपक्षी टीम ने कम रन बनाये थे वरना मार्श चेस करते समय दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते थे.
बांग्लादेशी की शानदार बल्लेबाजी
दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश के लगभग सभी बल्लेबाजों काफी अच्छा शुरुआत मिली थी लेकिन वो उस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे.
बांग्लादेश की तरफ से तौहीद ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाये. लेकिन उसके बावजूद बांग्लादेश की टीम 306 रन बनाने में सफल रही.
Mitchell Marsh के शतक से ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी ख़राब रही और ट्रैविस हेड इस मैच में जल्दी आउट हो गए. वार्नर और मार्श ने शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद मार्श ने अपने गियर बदले जिसके बाद कोई भी गेंदबाज उनको परेशान करने में सफल नहीं हो रहा था.
वार्नर के आउट होने के बाद स्मिथ और मार्श ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और दोनों ने और किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मैच जीता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 32 गेंद रहते 8 विकेट से आसानी से मैच जीत लिया.