6,6,6,6,6,6,6...', Mumbai Indians' AB de Villiers created havoc, made the bowlers cry for 97 minutes, scored 130 runs in just 26 balls.

एबी डिविलियर्स (AB Deviliers): एबी डिविलियर्स (AB Deviliers) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को न सिर्फ हैरान किया था बल्कि लोगों को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना भी बनाया था। जिसकी वजह से लोग उनकी तरह खेलने का प्रयास भी करते थे लेकिन उनकी तरह हर मैच में खेलना काफी मुश्किल है।

उनके अन ऑर्थोडॉक्स शॉट खेलने का तरीका सभी को बहुत पसंद था। जिसकी वजह से छोटे बच्चों ने उनकी तरह खेलने का प्रयास भी किया। और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने भी एक डिविलियर्स को अपनी टीम में शामिल किया था।

Advertisment
Advertisment

डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली AB Deviliers जैसी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6,6...', मुंबई इंडियंस के एबी डिविलियर्स ने मचाया कोहराम, 97 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, मात्र 26 गेंदों में कूटे 130 रन 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफरिया के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस है। उनको बेबी ab के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि उनके खेलने की शैली डिविलियर्स से मिलती जुलती है और वो डिविलियर्स के बड़े फैन भी है। उन्होंने भी ऐसी तूफानी पारी खेली है जिसकी वजह से वो सभी की नजरों के सामने आए थे।
ब्रेविस ने बनाए 162 रन

दरअसल, ये मैच साउथ अफ्रीका की घरेलू टी 20 लीग में चल रहा था, जिसमें टाइटंस की तरफ से खेलते हुए ब्रेविस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 13 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए थे। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 284 का था।

मैच का हाल

नाइट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन उनके कप्तान को ये अंदाजा नहीं था कि उनको ये फैसला कितना भारी पड़ने वाला है। टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 14 ओवर में ही 179 रन जोड़ दिए। हालांकि ब्रेविस यहां भी नहीं रुके और वो लगातार गेंदबाजों की पिटाई करते रहे जिसकी वजह से टाइटंस ने 271 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया।

Advertisment
Advertisment

नाइट्स की टीम के लिए ये लक्ष्य का पीछा करना असंभव सा था। हालांकि उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन नाइट्स के लिए ये लक्ष्य बहुत बड़ा था। उन्होंने पूरी कोशिश की कि वो टारगेट के पास पहुंच सकें लेकिन नील ब्रांड की गेंदबाजी के आगे वो कुछ न कर सकें और अंत में उनको 41 रनों से हार का सामन करना पड़ा।

Also Read: रातोंरात पुजारा-रहाणे को जय शाह ने दिया आदेश, जल्द ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना, इन 2 चोटिल खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस