6,6,6,6,6,6,6..... New Zealand created chaos in Hong Kong Sixes Tournament, scored 124 runs in 5 overs against Australia.

न्यूजीलैंड: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की फिर से वापसी हो रही है। ये टूर्नामेंट काफी मजेदार होता है क्योंकि इसमें सिर्फ 5 ओवर का खेल होता है। इस टूर्नामेंट की 7 साल के बाद वापसी हो रही है, जिसमे 12 देशों की टीम खेलते नजर आएंगी। इसकी शुरुआत 1 नवंबर से होगी, जोकि 3 नवंबर तक चलेगा। बता दें कि नियम के मुताबिक सिर्फ 6 खिलाडी ही मैदान पर उतर सकते हैं।

इसमें भारत, पाकिस्तान के आलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्ग कॉन्ग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की टीम भी खेलेंगी। इसमें भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे दिग्गज भी खेल चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको इस टूर्नामेंट से जुडी एक ऐसी टीम के बारे में बताएंगे, जिसने ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे उड़ा दिए थे।

हांगकांग सिक्सेस में न्यूजीलैंड का कोहराम

जिस मैच की हम बात कर रहे हैं, वो साल 2017 में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने कोहराम वाली बैटिंग की थी। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 5 ओवर में ही स्कोर बोर्ड पर 124 रन जड़ दिए। इस टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी।

newzealand

ओपनिंग करने आए ग्रीम बेघिन ने 9 गेंदों में 5 छक्के की मदद से 33 रन बनाए जबकि रोनी हीरा ने 9 गेंदों में 5 छक्के-1 चौका की मदद से 34 रन बनाए। वहीं, एल हर्ड ने 10 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के-1 चौका की मदद से 25 जबकि ब्रैड कैचोपा ने 14 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम का एक विकेट तक नहीं गिरा।

118 रन ही बना पाई ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड ने जब 124 रन बोर्ड पर लगाए तो लक्ष्य का पीछा करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम मैदानं पर आई। कप्तान जॉन हेस्टिंग्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद नाथन रियरडन और मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभाला।

australia

रियरडन ने 8 गेंदों में 5 छक्के की मदद से 32, तो शॉर्ट ने 10 गेंदों में 4 छक्के-1 चौका की मदद से 32 रन बनाए। रियरडन ने तो 400 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। वहीं, एलेक्स ग्रेगरी ने 23 जबकि अर्जुन नायर ने 6 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से रोनी हीरा ने 1 विकेट हासिल किया।

ये भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से सिराज को बाहर निकाल रहे कोच गंभीर, टेस्ट के लिए भी खोज लिया उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट