Bangladesh: एक ऐसा खेल है जिसमे आप बता नहीं सकते की कौन टीम कब क्या कमाल दिखा दे. क्रिकेट में आखिरी बॉल पर क्या हो जाये ये किसी को नहीं पता होता है. इसीलिए शायद क्रिकेट को संभावनाओं का खेल कहा जाता है. अंतिम गेंद तक आप बता नहीं सकते की मैच किस ओर पलटेगा.
आज आपको ऐसे ही एक खेल के बारे में बताने जा रहें हैं जहां शुरू में तो 100 रन बनना मुश्किल लग रहा था लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ की रनों का पहाड़ खड़ा हो गया. इसे देख कर सभी के होश उड़ गए, इस मुक़ाबले में एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक तो वहीं दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ दिया.
पलट गया था मुक़ाबला
दरअसल ये मुक़ाबला बांग्लादेश में खेला जा रहा था. बांग्लादेश की डिवीज़न टीम ने ऐसा कर दिया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. दरअसल बांग्लादेश में नेशनल क्रिकेट लीग साल 2014 में चल रहा था. इस दौरान राजशाही डिवीज़न और चिट्टागोंग डिवीज़न के बीच मुक़ाबला चल रहा था.
इस मुक़ाबले में राजशाही की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने आई थी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजशाही के बल्लेबाज़ शुरू में ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए. शुरुआत के 6 बल्लेबाज़ कुछ ख़ास किए बिना ही चले गए थे. ऐसा लग रहा था की अब टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी.
फरहाद ने मारे थे दोहरे शतक
लेकिन 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए बल्लेबाज़ फरहाद राजा ने दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने 334 गेंदों का सामना करते हुए 77.54 की स्ट्राइक रेट से 259 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने 35 चौके और 5 छक्के जड़ दिए. वहीं इसके बाद सुंज़मुल इस्लाम ने भी शानदार पारी खेली वो भले ही अपने दोहरे शतक से चूक गए लेकिन 196 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली. इसके साथ मुख़्तार अली ने 148 गेंदों में 168 रनों की पारी खेली.
वहीं इस मुक़ाबले में राजशाही ने पहले इनिंग में 675 रन ठोक डाले थे. वहीं चिट्टागोंग महज़ 208 रनों पर ही पहले इनिंग में सिमट गयी थी. वहीं दूसरे इन्निंग में भी शानदार प्रदर्शन करने के बाद राजशाही ने इस मुक़ाबले को 403 रनों से अपने नाम किया था.