Pakistani

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकबला होता है पाकिस्तान की टीम अपने फैंस को ज़्यादातर निराश ही करती है. लेकिन ऐसा नहीं है की पाकिस्तान की टीम का पहले से ही ऐसा हाल है. पाकिस्तान की टीम भी पहले काफी अच्छा प्रदर्शन करती थी, पाकिस्तान के ही एक खिलाड़ी ने एकदिवसीये क्रिकेट को टी20 में बदल कर रख दिया था.

पाकिस्तान के खिलाड़ी ने तगड़ी बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 40 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था. स्टेडियम में बैठे दर्शक ये समझ ही नहीं पा रहे थे की ये एकदिवसी मुक़ाबला है या टी20 का मुक़ाबला. आइये आपको बताते हैं कौन था पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जिसने गर्दा बल्लेबाज़ी की थी.

शाहिद अफरीदी ने खेली थी तूफानी पारी

Pakistani

दरअसल ये बात है साल 1996 की, इसी साल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एकदिवसीये मुक़ाबला चल रहा था. इस एकदिवसीये मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाज़ी करती है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आते हैं पाकिस्तान के धुआँधार बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी. शाहिद अफरीदी को हरफनमौला खिलाड़ी भी कहा जाता है. शाहिद अफरीदी ने इस मुक़ाबले में महज़ 40 गेंदों को खेलते हुए 255.00 की स्ट्राइक रेट से 102 रन अपने नाम किए. इस दौरान अफरीदी ने 6 चौके और 11 छक्के जड़े. अफरीदी ने कुल 50 मिनट मैदान में बिताया.

कैसा रहा था मुक़ाबला?

वहीं अफरीदी के इस तूफानी पारी की मदद से पाकिस्तान ने 350 से अधिक का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुक़ाबले में 9 विकेट गवा कर 371 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. इस मुक़ाबले में कप्तान सईद अनवर ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने भी शतक जड़ा था.

अनवर ने इस मुक़ाबले में 120 गेंदों में 115 रन बनाये थे. इन दोनों की शानदार पारी ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की थी. वहीं जवाब में श्रीलंका की टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई. श्रीलंका की टीम 289 पर ही ऑलआउट हो गई थी.

कैसा रहा अफरीदी का करियर?

वहीं अगर हम शाहिद अफरीदी की बात करे तो अफरीदी का करियर बतौर ऑलराउंडर काफी शानदार रहा है. अफरीदी ने कुल 398 एकदिवसीये मुक़ाबले खेले हैं. अफरीदी ने 117.00 की स्ट्राइक रेट से कुल 8064 रन बनाए हैं.

उनके नाम कुल 6 शतक और 39 अर्धशतक है. वहीं उन्होंने गेंदबाज़ी से भी अपना कमाल दिखाया है. अफरीदी ने 398 एकदिवसीये मुक़ाबले में 395 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें : शिखर धवन के बाद हार्दिक पांड्या ने भी जगजाहिर किया अपना प्यार, जल्द ‘मिस्ट्री गर्ल’ के संग रचाएंगे शादी