फखर ज़मान (Fakhar Zaman): फखर ज़मान (Fakhar Zaman) पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपने दम पर न जाने कितने मैच जिताये है. उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम चैंपियंस टॉफी में भारत को फाइनल में हराने में कामयाब हुई थी.
उनके शतक के दम पर भारत के फैंस का सपना चकनाचूर हो गया था और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. पाकिस्तान की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. वो जिस मैच मैच में लय में होते है वो सामने वाली टीम के हाथों से मैच छीन कर ले जाते है.
Fakhar Zaman ने खेली थी शानदार पारी
इस आर्टिकल में हम फखर ज़मान की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. फखर ने इस मैच में 221 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में 24 चौके और 5 छक्के की मदद से 210 रन बनाये थे. फखर ने इस पारी में 150 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाये थे.
Fakhar Zaman और इमाम की रिकॉर्ड साझेदारी
दरअसल ये मैच पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच साल 2020 में खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम उल हक़ और फखर ज़मान की बेहतरीन पारियों की बदौलत विशाल स्कोर खड़ा किया था. इमाम और फखर ने वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कर डाली थी.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 304 रनों जोड़े थे जिसमें इमाम ने 113 रन बनाये थे. इमाम के आउट होने के बाद भी ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों को रहत नहीं मिली और फखर के साथ आसिफ अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 399 के स्कोर बनाने में मदद की.
पाकिस्तान की बड़ी जीत
ज़िम्बाब्वे के लिए 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करना असंभव था और हुआ भी बिलकुल वैसा ही. ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज इतने बड़े स्कोर के दबाव के सामने बिखर गया. ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज लगातार बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खोते रहे. ज़िम्बाब्वे की टीम मात्र 155 रनों पर सिमट गई. और पाकिस्तान ने ये मैच 244 रनों से जीत लिया.