IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने में अभी काफी समय बचा हुआ है। लेकिन अभी से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की चर्चा जमकर हो रही है। क्योंकि, 24 और 25 नवंबर को आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ। जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर कई करोड़ रुपए की बोली लगी।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन के अलावा अभी भारतीय घरेलु क्रिकेट में सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के 2 ऑलराउंडर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। मुस्ताक अली ट्रॉफी में आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले पांड्या ब्रदर्स बेहद ही तबाही मचा रहें हैं और अपनी टीम को शानदार जीत भी दिलाई है।
IPL 2025 से पहले गरजे पांड्या ब्रदर्स!
बता दें कि, सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या बरोदा टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले अब हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की टीमें काफी खुश नजर आ रही हैं।
क्योंकि, दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, आईपीएल 2025 में यह दोनों भाई शानदार प्रदर्शन करेंगे। बरोदा टीम की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
हार्दिक और क्रुणाल ने मचाई तबाही
सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 में इंदौर के मैदान पर उत्तराखण्ड और बरोदा के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें उत्तराखण्ड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
जिसके जवाब में बरोदा टीम की तरफ से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 35 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। जबकि हार्दिक पांड्या ने महज 21 गेंदों में ही 41 रन बनाए और अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। वहीं, हार्दिक और क्रुणाल ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और 1-1 विकेट झटका।
मुंबई और आरसीबी टीम की तरफ से खेलेंगे दोनों भाई
बता दें कि, आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलेंगे। जबकि क्रुणाल पांड्या अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि, मेगा ऑक्शन में क्रुणाल को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है।