6,6,6,6,6,6,6..' Piyush Chawla's fierce form, rained runs on the bowlers, his explosive innings of 156 runs shook the world.

पियूष चावला (Piyush Chawla): पियूष चावला (Piyush Chawla) अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है और उन्होंने अपनी स्पिन के जादू के दम पर टीम इंडिया और आईपीएल में भी कई मैच जिताये है. लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि वो अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर लेते है और उनके नाम घरेलू क्रिकेट में शतक भी दर्ज है.

उनका आईपीएल 2014 में मिचेल जॉनसन को लगाया गया छक्का शायद ही कोई भुला होगा। उन्होंने उस मैच में परविंदर अवाना को चौका लगाकर केकेआर को दूसरी बार ख़िताब जिताने में मदद की थी.

Piyush Chawla की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

6,6,6,6,6,6,6..' पियूष चावला का रौद्र रूप, गेंदबाजों पर की रनों की बरसात, 156 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल हिलाई दुनिया 1

इस आर्टिकल में हम पियूष चावला की ऐसी ही पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंबाजों की जमकर कुटाई की थी. इस मैच में पियूष ने 196 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिसमें उन्होंने 140 गेंदों का सामना किया था. इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 8 छक्के की मदद से 156 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी के दौरान पियूष का स्ट्राइक रेट 111 का था.

केदार जाधव ने लगाया तिहरा शतक

दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच साल 2012 में खेला गया था. महाराष्ट्र की टीम ने बेजान सी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए तिहरा शतक जड़ा था. जाधव ने इस मैच में 327 रन बनाये थे. वहीं महाराष्ट्र के कप्तान रोहित मोटवानी ने भी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. जिसकी बदौलत महाराष्ट्र ने इस मैच में अपनी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 764 रनों पर घोषित की थी.

यूपी के बल्लेबाजों ने महाराष्ट्र के गेंदबाजों को पिलाया पानी

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने भी इस बेजान पिच का भरपूर फायदा उठाया और उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगा दिया. तन्मय श्रीवास्तव ने 179 रन बनाये तो वहीँ मुकुल डागर ने 126 रन बनाये. हालाँकि महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने कुछ जल्दी विकेट लेकर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन पियूष चावला और भुवनेश्वर कुमार ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

पियूष ने 156 तो वहीँ भुवी ने इस मैच में 62 रन बनाये. यूपी की टीम ने इस मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 669 रन बना लिए थे. इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका और ये मैच ड्रा पाए समाप्त हो गया.

6,6,6,6,6,6,6..' पियूष चावला का रौद्र रूप, गेंदबाजों पर की रनों की बरसात, 156 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल हिलाई दुनिया 2

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम तैयार, जनवरी में 5 टी20 में 2-2 हाथ करेंगी दोनों टीमें