पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एक समय पर टीम इंडिया (Team India) का उभरता हुआ सितारा बताया जा रहा था. लेकिन खेल में पूरा ध्यान लगाने की जगह वो किसी और ही राह पर भटक गए है.
अभी भी पृथ्वी जब अपनी फॉर्म में होते है तो उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होते है और फिर उनके आगे किसी भी गेंदबाज की एक भी नहीं चलती है. वो घरेलू क्रिकेट के साथ साथ इंटरनेशनल में भी कुछ बहुत अच्छी परियां खेली है जिनकी चर्चा आज भी होती है.
Pritvi Shaw ने किया धमाका
इस आर्टिकल में हम शॉ की ऐसी ही पारी की बात करेंगे जिसमें उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के गेंदबाजों को मार मार करके धज्जियाँ उड़ा दी थी. दरअसल ये मैच साल 2023 में मुंबई और असम के बीच खेला गया था. असम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनको ये नहीं पता था कि उनका ये फैसला उन पर कितना भारी पड़ने वाला है.
पृथ्वी ने इस मैच में दिखाया कि क्यों उनको इतना हाइली रेट किया जाता था. उन्होंने असम के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने कुछ ही घंटो में रणजी एक और शतक भी जड दिया। इसके बाद भी वो यहाँ नहीं रुके और असम के गेंदबाजों की पिटाई करते रहे. पहले दिन ही शॉ ने 240 रन बना दिए थे और अभी भी क्रीज़ पर मौजूद थे.
पृथ्वी ने जड़ा तिहरा शतक
दूसरे दिन पृथ्वी ने और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और जल्द ही उन्होंने अपना तिहरा शतक भी पूरा कर लिया. ये उनका घरेलू क्रिकेट में पहला तिहरा शतक भी था. पृथ्वी ने इस मैच में अपनी घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 383 गेंदों का सामना करते हुए 379 रन बनाए जिसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल थे. पृथ्वी शॉ 400 रन बनाने से चूक गए.
मैच का हाल
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ के 379 रन और अजिंक्य रहाणे के 191 रनों की बदौलत मुंबई ने 687 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. असम की टीम ने पहली पारी में अच्छी लड़ाई दिखाई। जिसमें उनके 4 बल्लेबाजों ने पचासे लगाए.
जिसकी वजह से असम की टीम 370 रन बना सकी. मुंबई ने असम को फॉलो ऑन दिया और असम की दूसरी पारी सिर्फ 189 रनों पर सिमट गयी. इस बार कप्तान गोकुल शर्मा ही अकेले लड़ाई लड़ते रहें.
Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ तगड़ी टी20 टीम इंडिया का ऐलान! अफ्रीका T20 सीरीज वाले 6 खिलाड़ी बेवजह निकाले गए बाहर