Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के बड़े खिलाडियों को लेकर अक्सर ये बात होती है की वो रणजी मैच नहीं खेलते जिसके कारण टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. लेकिन अब इन सभी की ज़ुबान पर भारतीय टीम के धांसू ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने मुँह पर ताला लगा दिया है.
रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाज़ी करते हुए रणजी मुक़ाबले में दोहरा नहीं बल्कि तिहरा शकत जड़ दिया है. भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया जो अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ करने की चाह रखते हैं. आइये आपको बताते हैं की आखिर कब कहाँ और किसके खिलाफ टीम इंडिया के धांसू ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने जड़ दिया तिहरा शतक.
Ravindra Jadeja ने कर दिया था कमाल
इस तिहरे शतक के लिए आपको इतिहास का पन्ना पलटना होगा. इसके लिए चलते हैं साल 2012 में. मुक़ाबला सौराष्ट्र और रेलवेज के बिच चल रहा था. इस मुक़ाबले में सौराष्ट्र की टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर रही थी. शुरूआती बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाएं. जिसके बाद मैदान पर उतरे रविंद्र जडेजा.
जडेजा ने अपने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए पारी को संभाला. जडेजा ने इस मुक़ाबले में चौकों और छक्कों की बरसात लगा दी. जडेजा की बल्लेबाज़ी ने सभी को हैरान कर दिया था. विरोधी टीम के पास भी जडेजा को आउट करने का कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा था.
Ravindra Jadeja ने जड़ा था तिहरा शतक
जडेज ने अपने अनुभव और सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए इस मुक़ाबले में 501 गेंदों में 29 चौके और 7 छक्कों की मदद से 331 रन जड़ दिए. जडेजा ने कुल 707 मिनट मैदान पर बिताये. उन्होंने इस मुक़ाबले में 66.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. जडेजा ने 150 से ज़्यादा रन सिर्फ बॉउंड्री से बनाई. जडेजा के इस पारी के कारन सौराष्ट्र ने रेलवेज के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था.
सौराष्ट्रे ने 576 रन बनाये थे. सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं रविंद्र जडेजा ने इस मुक़बले में गेंदबाज़ी से भी कमाल दिखाया, उन्होंने इस मुक़ाबले में 3 विकेट चटकाए थे. हलाकि इस मुक़ाबले में सौराष्ट्र को जीत हासिल नहीं हुई थी, दोनों टीमों के बीच ये मुक़ाबला ड्रा रहा था. लेकिन जडेजा की इस पारी को सभी ने खूब सराहा और जैम कर तारीफ की.