Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘6,6,6,6,6,6,6…’ रविंद्र जडेजा का दिखा हाहाकारी रूप, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोका 331 रन का तिहरा शतक

‘6,6,6,6,6,6,6…’ Ravindra Jadeja showed his explosive form, smashed the bowlers and scored a triple century of 331 runs.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जडेजा को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। बता दें कि, जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। जबकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था।

हालांकि, बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में जडेजा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, आज हम बात करेंगे जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से धमाल मचाया था और तिहरा शतक लगाया था।

Ravindra Jadeja ने लगाया था तिहरा शतक

‘6,6,6,6,6,6,6…’ रविंद्र जडेजा का दिखा हाहाकारी रूप, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोका 331 रन का तिहरा शतक 1

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ घरेलु क्रिकेट में भी खूब कमाल किया है। क्योंकि, जडेजा ने रणजी ट्रॉफी 2012 में सौराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। जडेजा ने रेलवे के खिलाफ बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी और 331 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

रविंद्र जडेजा ने 501 गेंद का सामना करते हुए 331 रनों की पारी खेली थी। जडेजा ने अपनी पारी में 29 चौके और 7 छक्के लगाए थे। हालांकि, इस मुकाबले में का कोई नतीजा नहीं निकला था और मैच ड्रा पर खत्म हुआ था। बता दें कि, जडेजा के नाम रणजी ट्रॉफी में 2 तिहरे शतक हैं।

‘6,6,6,6,6,6,6…’ रविंद्र जडेजा का दिखा हाहाकारी रूप, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोका 331 रन का तिहरा शतक 2

रविंद्र जडेजा ने लिया अपना नाम वापस

बता दें कि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 खेला जाना है। जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह मिली थी। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही जडेजा ने अपना नाम वापस ले लिया।

जडेजा को दलीप ट्रॉफी के लिए टीम बी में रखा गया था और इस टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे। हालांकि, अब रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

शानदार रहा था इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

भारतीय टीम ने अपना आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज जीती थी। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा था।

क्योंकि, जडेजा ने 4 मैचों में 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। जबकि इसके अलावा जडेजा ने 4 मैचों में 19 विकेट भी झटके थे। हालांकि, एक मुकाबला जडेजा चोट के चलते नहीं खेल पाए थे।

Also Read: अक्टूबर में 3 ODIs-5 T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 3 गुमनाम खिलाड़ियों की वापसी, तो दोनों फॉर्मेट में सूर्या नए कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!