Ravindra Jadeja: 35 वर्षीय रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय क्रिकेट टीम के उन तमाम दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने अब तक भारत के लिए 6506 रन बनाने के साथ ही 593 विकेट भी लिए हैं। हालांकि आज हम रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकले तिहरे शतक के बारे में बताने जा रहे हैं।
रणजी में Ravindra Jadeja ने लगाई थी आग
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2012 रणजी ट्रॉफी में नंबर 4 पर खेलते हुए सौराष्ट्र की ओर से अपने क्रिकेट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने उस मैच में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 501 गेंदों में 331 रन बनाए थे। इस दौरान वह 707 मिनट क्रीज पर डंटे हुए थे। इस बीच उन्होंने 29 चौकों के साथ 7 छक्के भी जड़े थे। उन्होंने यह कारनामा रेलवे के खिलाफ किया था।
रेलवे के खिलाफ जड़ेजा ने रचा था इतिहास
रणजी ट्रॉफी 2012 में रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 331 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह आज भी उनके क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। यही नहीं बल्कि उन्होंने इस मैच में तिहरा शतक जड़कर भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एंट्री मार ली है। उनकी दमदार पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने उस मैच में पहली पारी में 576 रन बनाए थे।
कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल
सौराष्ट्र और रेलवे के बीच हुए मुकाबले में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद रेलवे पहली पारी में केवल 335 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद उसे फॉलो ऑन दे दिया गया। हालांकि दूसरी पारी में रेलवे की टीम खेल खत्म होने तक सिर्फ 27 रन बना सकी और मुकाबला ड्रा हो गया।