Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा 707 मिनट तक क्रीज पर टिके, गेंदबाजों को भिगों-भिगोकर धोया, जड़ा तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6... Ravindra Jadeja, who came to play Ranji Trophy, stayed at the crease for 707 minutes, washed the bowlers drenched, scored a triple century.

रविंद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja): रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लम्बे फॉर्मेट में भारत के सबसे बेहतरीन स्पिन ऑल राउंडर में से एक है, उन्होंने अपने बल्ले और गेंद से भारत को बहुत से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है. जडेजा घरेलू क्रिकेट में लम्बे लम्बे रन बनाने के लिए जाने जाते है. यहीं कारण है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे ज्यादा तिहरे शतक लगाने का कारनामा जडेजा ने किया है.

इस आर्टिकल में हम जानेंगें जडेजा की ऐसी ही पारी की जिसमें उन्होंने 707 मिनट तक क्रीज़ पर बल्लेबाजी की थी. दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में दिसंबर 2012 में सौराष्ट्र और रेलवेज के बीच खेला गया था. जिसमें सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालाँकि सौराष्ट्र की शुरआत अच्छी नहीं रही और उनके शुरुआती तीन विकेट 66 रनों पर ही पवेलियन चले गए. लेकिन उसके बाद शुरू होता है ‘द रविंद्र जडेजा शो’.

Ravindra Jadeja बने दीवार

6,6,6,6,6,6,6.... रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा 707 मिनट तक क्रीज पर टिके, गेंदबाजों को भिगों-भिगोकर धोया, जड़ा तिहरा शतक 1

जडेजा ने शुरुआत में पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन रेलवेज के गेंदबाज नियमित अंतराल में विकेट चटका रहे थे. जिसका नतीजा ये हुआ कि सौराष्ट्र के 6 विकेट मात्र 260 रनों पर ही पवेलियन चले गए. ऐसा लग रहा था कि सौराष्ट्र की टीम 300 रनों के अंदर सिमट जाएगी. लेकिन उसके बाद जडेजा मोर्चा सँभालते है और कमलेश मकवाना (Kamlesh Makwana) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू करते है.

जडेजा ने जड़ा तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6.... रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा 707 मिनट तक क्रीज पर टिके, गेंदबाजों को भिगों-भिगोकर धोया, जड़ा तिहरा शतक 2

इसी बीच जडेजा अपना दोहरा शतक भी पूरा करते है और रनों की गति को और तेज कर देते है, कमेलश भी जडेजा का बखूभी साथ निभाते है और इसी बीच जडेजा अपना तिहरा शतक पूरा कर लेते है. हालाँकि और तेजी से रन बनाने के चक्कर में जडेजा आउट हो जाते है. जडेजा ने अपनी पारी में 501 गेंदों का सामना करते है और इस दौरान वो 29 चौके और 7 छक्के मारते है। कमलेश भी अपना शतक पुरा करते ही आउट हो जाते है और सौराष्ट्र की टीम 576 रनों पर पारी घोषित कर देती है.

ड्रा हो गया मैच

रेलवेज की तरफ से हार्दिक राठोड पंजा खोलते है. रेलवेज की तरफ से लगभग सभी बल्लेबाजों कोस शुरूआत मिलती है लेकिन वो अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाते है जिसकी वजह से रेलवेज की टीम 335 रन पर सिमट जाती है. सौराष्ट्र की टीम रेलवेज को फॉलो ऑन देती है लेकिन उसका कुछ फायदा नहीं होता है क्योंकि आखिरी के कुछ समय में रेलवेज की टीम बिना विकेट खोये 27 रन बना लेती है और मैच ड्रा समाप्त हो जाता है.

Also Read: अपने ही सगे दोस्त का करियर खत्म करने चले युजवेंद्र चहल, गेंद नहीं बल्ले से मचाया कोहराम, 292 गेंद खेल बनाए इतने रन

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!