6,6,6,6,6,6,6... Rishabh Pant scored a century on 32 balls for Delhi, the work of the bowlers was complete with 8 fours and 12 sixes.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. इसी अंदाज में खेलकर उन्होंने न जानें भारतीय टीम को कितने मैच जिताये है और कितने मैचों का रुख बदला है. इसी अंदाज में खेलकर उन्होंने अपना नाम बनाया था और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की थी.

ऋषभ पंत के इसी अंदाज की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया में मिली दो टेस्ट सीरीज जीत के वो हीरो रहे है. उनकी गाबा और सिडनी खेली गई पारियों को शायद ही कोई भूल सकता है. उन्होंने विषम परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मैच जिताया था.

ऋषभ पंत ने लगाया था आक्रामक शतक

6,6,6,6,6,6,6.... दिल्ली के लिए 32 बॉल पर ऋषभ पंत ने जड़ी सेंचुरी, 8 चौके 12 छक्कों से गेंदबाजों का काम-तमाम 1

इस आर्टिकल में हम ऋषभ पंत की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में शतक मारा था. ऋषभ ने इस मैच में 52 मिनट बस क्रीज़ पर बिताये थे. ऋषभ ने इस मैच में 38 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से 116 रन बनाये थे. ऋषभ ने इस मैच में 20 गेंदों में 104 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे. ऋषभ की धमाकेदार पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 305.26 का था.

हिमाचल ने बनाये 144 रन

दरअसल ये मैच सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच साल 2018 में खेला गया था. हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निखिल गंगटा के 40 और कप्तान प्रशांत चोपड़ा के 30 रनों की बदौलत 144 रन बनाये थे. दिल्ली की तरफ से प्रदीप सांगवान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे.

ऋषभ के शतक की बदौलत दिल्ली ने किया आसानी से पीछा

ये पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी और इसमें सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे लेकिन ऋषभ ऐसे बल्लेबाजी कर रहे थे जैसे वो किसी दूसरी पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हो. ऋषभ और गौतम गंभीर ने बिना किसी विकेट खोये ही इस लक्ष्य का पीछा आसानी से कर दिया था. दोनों ने अविजित 148 रनों की साझेदारी की थी. गंभीर ने 33 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाये थे जबकि ऋषभ ने 38 गेंद पर नाबाद 116 रन बनाये थे.

6,6,6,6,6,6,6.... दिल्ली के लिए 32 बॉल पर ऋषभ पंत ने जड़ी सेंचुरी, 8 चौके 12 छक्कों से गेंदबाजों का काम-तमाम 2

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, मात्र 28 बॉल पर ठोका शतक, उड़ाए 7 चौके 12 छक्के