Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…… ऋषभ पंत का कोहराम, टी20 में मात्र 32 गेंद पर ठोका शतक, उड़ाए वर्ल्ड क्रिकेट के होश

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और इन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में ही कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। ऋषभ पंत ने अपने करियर की शुरुआत टी20 क्रिकेट से की थी और इन्हें इनके शुरुआती दौरे में टी20 का विध्वंसक बल्लेबाज माना जाता था। लेकिन समय के साथ इनकी फॉर्म में खराबी आई और इसके साथ ही इन्होंने अपनी टेक्निक में भी सुधार नहीं किया।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने करियर के शुरुआती सालों में खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे और इस दौरान इन्होंने कई गेंदबाजों की कुटाई की थी। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, अगर ये पहले जैसे आक्रमक बल्लेबाजी करना शुरू कर दें तो इन्हें दोबारा स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। ऋषभ पंत ने टी20 क्रिकेट में एक मर्तबा 32 गेदों में शतक लगा दिया था।

Rishabh Pant ने 32 गेदों में लगाया थाा शतक

6,6,6,6,6,6,6...... Rishabh Pant's havoc, scored a century in just 32 balls in T20, stunned the world cricket
6,6,6,6,6,6,6…… Rishabh Pant’s havoc, scored a century in just 32 balls in T20, stunned the world cricket

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता था और इन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां इस छोटे प्रारूप में लगाई हैं। साल 2018 के सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलते हुए इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाई थी। इस टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हुए इन्होंने हिमाचल के खिलाफ आक्रमक अंदाज में शतक लगाया था। इन्होंने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेदों में शतक लगाया था। इस पारी के दौरान इन्होंने 38 गेदें खेली और इस दौरान इन्होंने 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 रद्द होने पर किस तरह होगा चैंपियन टीम का फैसला, इस तरह समझे पूरा समीकरण

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2018 के सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम ने इस मुकाबले में 8 विकेटों के नुकसान पर 20 ओवरों में 144 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में 11.4 ओवरों में 148 रन बनाते हुए 10 विकेटों से जीत हासिल कर ली थी। इस जीत के बाद अंक तालिका में दिल्ली की टीम की स्थिति में सुधार देखने को मिला था।

बेहद ही शानदार है ऋषभ पंत का करियर

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टी20 करियर की तो इनका ओवरऑल करियर शानदार है। इन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत तो बेहतरीन अंदाज में की थी लेकिन इसके बाद इनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है और अब ये स्थिति है कि, ये राष्ट्रीय टी20 टीम से बाहर हो चुके हैं।

इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 213 टी20 मैचों की 201 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 30.65 की औसत और 143.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 5150 रन बनाए हैं। इस दौरान टी20 क्रिकेट में इन्होंने 2 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4….. गेल-डिविलियर्स से खतरनाक निकला दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाज, 29 गेंदों पर ठोका वनडे शतक, 10 चौके 13 छक्के

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!