6,6,6,6,6,6,6.....Rohit-Kohli's idol created history in ODI International, stunned the whole world with his innings of 189 runs

भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा मॉर्डन दे क्रिकेट के दिग्गजों में गिने जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की फैन फॉलोविंग करोड़ो में है और आज के समय कई युवा खिलाड़ी इन्हीं दोनों को देखकर क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे हैं।

लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए रोहित और विराट के आइडल की एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे उसने दुनिया के होश उड़ा दिए थे। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित-विराट का वह आइडियल खिलाड़ी कौन है, जिसने 189 रन की पारी खेलने का कारनामा किया है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने वनडे में खेली है 189 रन की पारी

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) हैं, जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में कई बड़ी पारियां खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। लेकिन वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से निकली 189 रनों की पारी उनकी सबसे बेस्ट पारियों में शीर्ष पर आती है।

चूंकि उन्होंने यह पारी साल 1984 में खेली थी। उन्होंने यह पारी तब खेली थी तब वनडे में कोई बल्लेबाज आसानी से शतक नहीं जड़ पाता था। सर विवियन रिचर्ड्स ने यह पारी इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेली थी।

इंग्लैंड टीम के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स ने रचा था इतिहास

बता दें कि सर विवियन रिचर्ड्स ने साल 1984 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 170 गेंदों में 189 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 21 चौकों के साथ ही साथ 5 छक्के भी जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आसानी से 272/9 रन बना दिए थे।

कुछ ऐसा है मैच का हाल

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 55 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना डाले थे। इस दौरान सर विवियन रिचर्ड्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका था। 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने काफी कोशिश की थी मगर 168 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। इसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 104 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने रचा इतिहास, ODI में ठोक डाला 220 रन का ताबड़तोड़ दोहरा शतक