Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो गई है और वह एक-एक करके सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। रोहित ने इसी साल कुछ महीने पहले टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था और अब वह टेस्ट और वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस वजह से कई फैंस उनके रिप्लेसमेंट को लेकर काफी परेशान हैं।
लेकिन फैंस को परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट मिल गया है और सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उसने महज 15 गेंदों में 80 रन बनाकर सिलेक्टर्स के नजरों में अपनी जगह बना ली है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिप्लेसमेंट हो सकता है।
यह खिलाड़ी हो सकता है Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह दिल्ली के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) हैं। प्रियांश आर्य की उम्र इस समय महज 23 साल है और वह इतनी छोटी सी उम्र में ही अपनी बल्लेबाजी से बड़े से बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते दिखाई दे रहे हैं। प्रियांश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में 102 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल सभी को हैरानी में डाल दिया है।
प्रियांश आर्य ने खेली 102 रनों की पारी
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मैच नंबर 16 में दिल्ली की टीम का सामना उत्तर प्रदेश की टीम से हुआ था और इस दौरान उत्तर प्रदेश के स्टार गेंदबाजों के सामने 23 वर्षीय प्रियांश आर्य ने महज 43 गेंदों में 102 रनों की दमदार पारी खेल डाली है। प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 10 छक्के जड़े। इसकी बदौलत उन्होंने केवल 15 गेंदों में 80 रन पुरे कर लिए। उनका स्ट्राइक रेट 237.21 का रहा है, जो कि बेहद ही शानदार है और उनकी दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम को 47 रनों से बेहतरीन जीत मिली।
47 रनों से दिल्ली ने जीता मुकाबला
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। इस दौरान प्रियांश आर्य ने 102 रन बनाए। दिल्ली के 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी।