रोहित शर्मा (Rohit Sharma): रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वाइट बॉल में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने न जाने टीम इंडिया को अपने दम पर कितने मैच जीता रखे है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगा रखे है जो कि किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा है.
उनके नाम वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, लेकिन अब इस भारतीय खिलाड़ी ने ऐसी तूफानी पारी खेली है कि उसमें उन्होंने रोहित शर्मा के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो बल्लेबाज जिसने रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
एन जगदीशन ने तोडा Rohit Sharma का रिकॉर्ड
दरअसल ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में सीएसके के पूर्व खिलाड़ी और घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले एन जगदीशन है. जगदीशन ने अपनी शानदार पारी में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. जगदीशन ने अपनी इस पारी में 184 मिनट तक बल्लेबाजी की थी जिस दौरान उन्होंने 141 गेंदे खेली थी और उन्होंने 25 चौके और 15 छक्कों की मदद से 277 रन बनाये थे. इस पारी में जगदीशन ने 40 गेंदों में 190 रन बाउंड्री से बनाये थे.
तमिलनाडु ने बनाया पहाड़ सा स्कोर
आपको बता दें, कि ये मैच तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच साल 2022 में खेला गया था. तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और उनके बल्लेबाजों ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. जगदीशन ने तो दोहरा शतक मारा ही था कर उनके साथी साईं सुदर्शन ने भी काफी अच्छा साथ देते हुए शतक लगाया था. साई ने 102 गेंदों में 154 रन बनाये थे, दोनों ने पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी की थी और तमिलनाडु की टीम ने पहली बार लिस्ट ए में 500 रनों का आंकड़ा पार किया था. तमिलनाडु ने 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाये थे.
तमिलनाडु ने दर्ज की थी विशाल जीत
अरुणाचल प्रदेश की टीम इतने बड़े लक्ष्य को देखकर पहले से ही सरेंडर कर चुकी थी. जो कि उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिला था. तमिलनाडु की तरफ से मनिमरन सिद्धार्थ ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोल दिया था जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश की टीम 71 रनों पर ढेर हो गयी थी और तमिलनाडु ने ये मैच 435 रनों से जीत लिया था.
Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड तय! बुमराह की कप्तानी में रणजी के 3 स्टार्स को डेब्यू