Ruturaj Gaikwad: क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते रहते हैं, लेकिन 6 गेंदों पर 6 छक्के मारना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है. क्रिकेट के इतिहास में गिने चुने खिलाड़ी ही यह कारनामा कर पाए है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इन सबसे एक कदम और आगे निकल गए है और उन्हें आगे बढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने यह कारनामा क्वॉर्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया था. इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक भी जड़ा.
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली थी 220 रनों की पारी
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए यादगार पारी खेली थी. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने मात्र 159 गेंदों में नाबाद 220 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की. गायकवाड़ ने अपनी पारी के 136 रन सिर्फ 26 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाए थे। इस पारी ए दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138 का था। इस विस्फोटक प्रदर्शन ने उन्हें एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया.
उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों की आई थी शामत
बता दें कि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेले गए इस विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी महाराष्ट्र की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक तरफ जहां ऋतुराज रनों की बारिश कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ विकेट लगातार अंतराल में गिर रहे थे. हालांकि ऋतुराज पर उसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने दोहरा शतक लगाया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
एक ओवर में गायकवाड़ ने जड़े थे लगातार 7 छक्के
ऋतुराज गायकवाड़ की इस पारी को खासतौर पर इसलिए याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्पिनर शिवा सिंह के एक ही ओवर में लगातार 7 छक्के लगाए थे. उन्होंने पारी के 49वें ओवर फेंकने आए शिवा सिंह की एक गेंद नो-बॉल थी, जिससे गायकवाड़ ने 7 छक्के जड़े और क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस ओवर में गायकवाड ने कुल 43 रन बटोरे थे, जो एक रिकॉर्ड है और इसे क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक पलों में गिना जाता है.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे है गायकवाड
दरअसल गायकवाड इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रह है। गायकवाड को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी थी। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मुकाबले में तुषार देहपंडे की गेंद को पुल करते हुए चोटिल हुए थे, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूरी बनाए हुए है। लेकिन वो जल्द ही अब एक्शन में दिखने वाले है। क्योंकि, उन्होंने यॉर्कशायर के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने का करार किया है जिसके मुकाबले जल्द ही शुरू होने वाले है।