6,6,6,6,6,6,6.....Sameer Rizvi created history, scored a double century in just 97 balls in a domestic ODI match, hit 13 fours and 20 sixes

Sameer Rizvi: बीते साल अपना आईपीएल डेब्यु करने वाले समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने भारत के घरेलू टूर्नामेंट अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी मैच में महज 97 गेंद में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 21 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए किया है। तो आइए उनके दमदार दोहरे शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Sameer Rizvi ने रचा इतिहास

sameer rizvi

बीते दिन उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी (Under-23 State A Trophy) मैच में त्रिपुरा के खिलाफ महज 97 गेंद में 200 से अधिक रन बनाकर क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर लिया है। समीर रिजवी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के चैड बोवेस के नाम दर्ज था, जिन्होंने 107 गेंदों में यह कारनमा किया था।

सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने समीर रिजवी

त्रिपुरा के खिलाफ महज 97 गेंदों में 201* रनों की ऐतिहासिक पारी खेल समीर रिजवी (Sameer Rizvi) लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए किया है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 20 छक्के और 13 चौके भी जड़ें हैं। समीर के अलावा आदर्श सिंह और शौर्य सिंह ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा था। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 52 और 51 रन बनाए थे।

उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 405/4 रन बनाए थे। इस विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम 50 ओवर में 253/9 रन ही बना सकी और 152 रनों से मुकाबला हार गई। त्रिपुरा की ओर से आनंद भौमिक ने 68 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • समीर रिवजी (भारत- यूपी)- 97 गेंद
  • चैड बोवेस (न्यूजीलैंड)- 107 गेंद
  • नारायण जगदीशन (भारत-तमिलनाडु)- 114 गेंद
  • ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- 114 गेंद

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट जीतकर ही WTC का फाइनल खेल जाएगा भारत, फिर लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा सामना