Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6… Dhoni की जर्सी पहन ओपनिंग करने उतरे Sanju Samson, मात्र 21 गेंदों में कूटे 98 रन

6,6,6,6,6,6,6... Sanju Samson came to open wearing Dhoni's jersey, scored 98 runs in just 21 balls

Sanju Samson 100: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेलते नजर आ रहे हैं और इसके एक मैच में उन्होंने धोनी की जर्सी पहन महज 21 गेंद में 98 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया। उनके दमदार पारी को देख हर कोई हैरान है और चारों तरफ उनके ही नारे गूंज रहे हैं। तो आइए उनके इस बेहतरीन पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Sanju Samson ने किया कमाल

बता दें कि केरल क्रिकेट लीग 2025 में 24 अगस्त के दिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अराइज कोल्लम सेलर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ओपनिंग करते हुए 51 गेंदों में 121 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने इस बीच 14 चौके और 7 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 237.27 का रहा है।

सिर्फ 21 गेंदों में कम्प्लीट किए 98 रन

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस दौरान 14 चौके और 7 छक्के जड़े। यानी कुल 21 बाउंड्रीज की बदौलत 98 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान महज 42 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया और टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, खत्म हुआ टेस्ट क्रिकेट का एक अद्भुत युग

धोनी की जर्सी पहन कर दिलाई टीम को जीत

sanju samson

कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अराइज कोल्लम सेलर्स के बीच हुए मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें कि कोच्चि ब्लू टाइगर्स की जर्सी स्पॉन्सर धोनी ऐप है। इस वजह से लोग यह कह रहे हैं कि संजू ने धोनी की जर्सी पहन धोनी जैसी दमदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अराइज कोल्लम सेलर्स के बीच में मुकाबले में अराइज कोल्लम सेलर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन बना डाले। इस दौरान विष्णु विनोद ने 94 और सचिन बेबी ने 91 रन की पारी खेली। संजू सैमसन की टीम की ओर से इस दौरान जेरिन पी.एस. ने दो सफलताएं अर्जित की।

रन चेस करने उतरी कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम में शुरुआत में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और पहले विकेट के लिए 64 रन वहीं दूसरे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी कर डाली। लेकिन इसके बाद यह टीम लगातार विकेट गंवाते रही और 166 पर इसके चार विकेट हो गए। लेकिन मुहम्मद आशिक ने बाद में आकर 18 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

इस टीम के टॉप रन स्कोरर संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 121 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लेने का काम किया। इस मैच को जीतने के साथ ही कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया। इस सीजन इस टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में से इसे किसी में भी हार नहीं मिली है।

FAQs

संजू सैमसन की उम्र क्या है?

संजू सैमसन की उम्र 30 साल है।

संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में किस टीम के लिए खेल रहे हैं?

संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons Match Prediction: 150 से भी कम रहेगा पहली इनिंग का स्कोर, ये टीम का जीत दर्ज करना पूरी तरह तय

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!