Triple Century: भारतीय मूल से ताल्लुक रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज हरजस सिंह (Harjas Singh) ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे देख और सुन हर कोई भौचक्का रह गया है। हरजस ने वनडे क्रिकेट का पहला तिहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया है और इस समय हर तरफ उन्हीं की चर्चाएं चल रही हैं। तो आइए उनके बारे में और उनके इस ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Harjas Singh ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज हरजस सिंह (Harjas Singh) ने 141 गेंद में 314 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल सभी के पैरों तले जमीन खिसका दी है। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में यह कारनामा किया। इस बीच उन्होंने 35 छक्के और 12 चौके जड़े।
यानी उन्होंने कुल 47 बाउंड्रीज जड़ी। वह ग्रेड लेवल क्रिकेट के सीमित ओवरों के प्रारूप में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले आज तक यह कारनामा किसी ने नहीं किया था।
20-year-old Australian batter of Indian origin Harjas Singh has scripted history by smashing an unbelievable 314 runs off just 141 balls in a 50-over grade match for Western Suburbs against Sydney Cricket Club at Paterson Park.
His innings, studded with a staggering 35 sixes,… pic.twitter.com/ovWIUYnA2x
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) October 5, 2025
इस मामले में भी निकले आगे
हरजस सिंह (Harjas Singh) ने तिहरा शतक जड़ने के साथ ही रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। वाइट बॉल के अलावा रेड बॉल में भी उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड क्रिकेट (लंबे प्रारूप को मिलाकर) में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले केवल दो खिलाड़ियों में यह कारनामा किया था। वो दो खिलाड़ी फिल जैक्स (321 रन) और विक्टर ट्रम्पर (335 रन) हैं।
लिस्ट ए और वनडे इंटरनेशनल पर होंगी नजरें
हरजस सिंह (Harjas Singh) का अब अगला टारगेट होगा लिस्ट ए क्रिकेट और फिर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचना। बता दें कि लिस्ट ए क्रिकेट में इस समय सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 277 रन की पारी खेल कर बनाया था।
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 264 रन की पारी खेल इतिहास रचा था और आज 10 सालों बाद तक कोई उस रिकॉर्ड के इर्द-गिर्द भी नहीं पहुंचा है।
2000 में चले गए थे सिडनी
बताते चलें कि हरजस सिंह भारतीय मूल से ताल्लुक रखते हैं। दरअसल, हरजस सिंह के माता-पिता साल 2000 में चंडीगढ़ से सिडनी चले गए थे, जिसके हरजस का वहीं जन्म हुआ और वो वहीं क्रिकेट खेलने लगे। वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अंडर 19 भी खेल चुके हैं और ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।